Congress MLA Threats To CM Shivraj Singh Chouhan: मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश और फसलों के खराब होने से स्थानीय किसानों का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। बुधवार को इसको लेकर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने श्योपुर में चक्काजाम किया और सरकार के रवैये पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने “सीएम शिवराज सिंह चौहान को जूतों की माला पहनाने की धमकी” दी। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

विधायक बाबू जंडेल ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लगातार झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा “मुख्यमंत्री रोज इतनी घोषणाएं करते हैं, झूठ बोलते हैं, सर्वे हो गया, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया तो मैं आंदोलन नहीं करूंगा। अगर ये भ्रष्टाचार मचा तो मैं तुमको श्योपुर में नहीं आने दूंगा।” उनके भाषण के दौरान स्थानीय जनता उनका जोरदार समर्थन कर रही थी। विधायक ने मीडिया से कहा कि दो घंटे तक चक्काजाम के बाद जिला प्रशासक को एक ज्ञापन देकर सरकार से किसानों की दिक्कतें तत्काल दूर कराने की मांग की है।

विधायक बाबू जंडेल का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बयान पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कल बीजेपी के विधायक ये कहेंगे की वो कांग्रेस नेता कमलनाथ को अपनी विधानसभा में नहीं आने देंगे।

राजस्व मंत्री बोले- ऐसा ही भाजपा के लोग कांग्रेस नेताओं के साथ कर सकते हैं

बीजेपी के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा, “श्योपुर के कांग्रेस विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र में नहीं घुसने दिया जाएगा। यह लोकतंत्र है इसमें सभी जनप्रतिनिधियों को कहीं भी आने जाने का अधिकार है। कल बीजेपी का विधायक ये कहेगा कि हम कमलनाथ को नहीं घुसने देंगे, दिग्विजय सिंह को नहीं घुसने देंगे।”

उधर, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) वर्ग के उद्यमियों को सुविधाएं दिलाने के लिए प्रदेश स्तरीय समिति बनाई जाएगी। चौहान ने दलित इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के एकदिवसीय ‘एससी-एसटी मेगा बिजनेस कॉन्क्लेव एवं एक्सपो’ को बुधवार को भोपाल में संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘‘मैं डिक्की के कार्यक्रम में आकर एक नई रोशनी और प्रकाश देख रहा हूँ। अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लिए डिक्की एक नई सामाजिक और आर्थिक क्रांति कर दिखाएगा।