मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग को पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया तो वे मुख्यमंत्री हेल्प लाइन (CM helpline) पोर्टल पर शिकायत कर दिए। उनका मानना है कि मुख्यमंत्री की हेल्पलाइन पर शिकायत से मुख्यमंत्री उनको कांग्रेस पार्टी से टिकट दिला देंगे।
उन्होंने मांग की कि कांग्रेस पार्टी उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट देकर उन्हें मौका दें जिससे कि वह लोगों की भलाई और क्षेत्र की बेहतरी के लिए काम कर सकें। गर्ग ने सीएम हेल्पलाइन पर की गई शिकायत को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उनका कहना है कि उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि वहां हर एक व्यक्ति की हर समस्या का समाधान होता है। इसलिए उनकी समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
जिले के विजयनगर कस्बे के रहने वाले कांग्रेस नेता बृजमोहन गर्ग ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह 1972 से पार्टी के लिए काम कर रहे हैं लेकिन पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया।
उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में लिखा, “मैं ब्रजमोहन गर्ग कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। मैंने सन 1972 से कांग्रेस पार्टी की सेवा की है। अब मैं आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी की तरफ से प्रत्याशी होने की इच्छा रखता हूं, जिससे मैं जनता की सेवा और भी ठीक तरह से कर सकूं। सोशल मीडिया से जुड़े सभी शुभचिंतकों से विशेष आग्रह है कि मुझे अपना अभिमत देने का कष्ट करें।”
उनके इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई या सुनवाई नहीं हुई है। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर अपनी समस्या रखने पर जरूर उनकी बात ऊपर तक पहुंचेगी। और इस माध्यम से उनकी सुनवाई होगी।
उधर, पंजाब में अनुशासनहीनता के आरोपों का सामना कर रहे पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने पार्टी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की ओर से दिए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब नहीं दिया है और समिति को जो फैसला करना है, वो कर ले। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की है, जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी की अध्यक्षता वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति ने ऐसे संकेत दिए हैं कि जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।