मध्य प्रदेश उप चुनाव में नेताओं द्वारा विवादित बयान देने का सिलसिला जारी है। अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बयान दिया है। उन्होंने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम को पैरों की धूल बताया है। जीतू पटवारी ने शनिवार (24 अक्टूबर, 2020) को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कारोबारी मुकेश अंबानी, रतन टाटा… हम इतने बड़े-बड़े उद्योगपतियों का नाम सुनते हैं। इन्हें यूं फोन लगाते हैं हमारे नेता कमलनाथ।
उन्होंने कहा कि ‘जब कमलनाथ, रतन टाटा को फोन कर पूछते हैं कि क्या हाल हैं रतन जी। उधर से जवाब आता है हां बताओ कमलनाथ जी।’ विधायक पटवारी ने कहा कि ऐसा व्यक्तित्व है कमलनाथ जी का। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा कि सीएम शिवराज तो उनके पैरों की धूल भी नहीं हैं। प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने हैं।
विधायक पटवारी मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सीएम शिवराज पर निशाना साधा। कांग्रेस नेता के बयान पर सत्तारुढ़ भाजपा ने आपत्ति जताते हुए चुनाव आयोग में इसकी शिकायत की है। भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस अपनी संभावित हार से बौखला गई है। पटवारी ने जिस तरह सीएम का अपमान किया वो निंदनीय है।
#WATCH Ye Anil, Mukesh Ambani, Ratan Tata…ye apan naam sunte hain bade bade udyogpatiyon ke, inko toh yoon phone lagate hain… Ye vyaktitva hai Kamal Nath ji ka, Shivraj Singh toh unke paero ki dhool bhi nahi hai: Madhya Pradesh Congress MLA Jitu Patwari (24.10.2020) pic.twitter.com/SxxD797xHB
— ANI (@ANI) October 25, 2020
बता दें कि इससे पहले खंडवा मांधाता से कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित पहुंचे जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया परिवार निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि क्या इमरती देवी के पक्ष में खड़े होने वाले सिंधिया, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की हत्या को लेकर माफी मांगेंगे? आखिर वह भी तो देश की बेटी थीं। जिनके साथ गद्दारी सिंधिया खानदान ने की थी।
सभा में जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा क्या वो कमलनाथ की हत्या करवाना चाहती है। बकौल पटवारी उनके एक मंत्री गिर्राज दंडोतिया कहते हैं कमलनाथ दिमनी विधानसभा में ऐसी कोई बात कह देते तो वापस नहीं जाते। उनका सिर काट दिया जाता। उन्होंने पूछा कि क्या शिवराज सरकार कमलनाथ की हत्या करवाना चाहती है।