अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने फुल क्रीम और गाय के दूध के पैकेट के दामों में इजाफा करने का फैसला किया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध के रेट में वृद्धि की है। दूध पर बढ़े हुए रेट रविवार (16 अक्टूबर, 2022) यानी कल से ही लागू कर दिए जाएंगे।
मदर डेयरी के प्रवक्ता ने कहा कि सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमत में 2 रुपए की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि फुल क्रीम और गाय के दूध पर प्रति लीटर 2 रुपए की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि चारे की कीमतों में वृद्धि और कुछ राज्यों में कम बारिश के चलते डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि इन कारणों के चलते किसानों को समर्थन देने और उपभोक्ताओं के लिए गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कीमतों में बदलाव करने के लिए कंपनी मजबूर है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहकों पर इसका ज्यादा असर ना पड़े इसलिए सिर्फ फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतें ही बढ़ाई गई हैं।
वहीं, अमूल दूध के दामों में भी 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और बढ़ी कीमतें शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) यानी आज से लागू हो चुकी हैं। कंपनी ने गुजरात को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में दूध की कीमतों में इजाफा किया है। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी ने जानकारी दी कि गुजरात के अलावा सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। फुल क्रीम की कीमत 61 से बढ़ाकर 63 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। अमूल ने अगस्त महीने में भी दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी।
इसके अलावा, राजस्थान, गुजरात, पंजाब जैसे राज्यों में पशुओं में लंपी स्किन डिजीज के चलते भी दूध के उत्पादन में कमी आई है। इस कारण दूध उत्पादन में 45 प्रतिशत से ज्यादा की कमी दर्ज की गई है।