अमूल ने गुजरात के अलावा भारत के सभी राज्यों में दूध की कीमतों में इजाफा कर दिया है। अमूल कंपनी ने इस साल के अंदर तीन बार अपने दाम बढ़ाए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के एमडी आरे सोढ़ी ने जानकारी दी कि गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। गुजरात में दूध के दाम नहीं बढ़ाए जाने पर लोग विधानसभा चुनाव का जिक्र कर केंद्र सरकार पर चुटकी ले रहे।
अमूल ने बढ़ाए दाम
अमूल ने दूध दाम बढ़ाने की जानकारी दी। कंपनी की ओर से बताया गया कि अब नई कीमतें आज यानी 15 अक्टूबर से लागू कर दी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में अब फुल क्रीम दूध अब 61 रुपए के बजाय 63 रुपए में मिलेगा। तेजी से बढ़ती महंगाई के बीच दूध के दाम बढ़ने पर लोग केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी ने दाम बढ़ाने की वजह नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि जानवर के चारे का दाम बढ़ने की वजह से दूध का दाम बढ़ाया गया होगा।
लोगों ने यूं ली चुटकी
सिद्धार्थ नाम के एक ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि डर का माहौल है। अजीत कुमार नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया – अमूल को आप एक अच्छे क्रिएटिव विज्ञापन के साथ ही इस बात को जस्टिफाई करने के लिए आना चाहिए। गुजरात विधानसभा चुनाव। आदित्य शुभम नाम के एक यूज़र ने सवाल किया – चुनाव तो हिमाचल में भी है लेकिन गुजरात में ही दाम नहीं बढ़े, ऐसा क्यों?
अमित नाम के एक यूजर ने तंज करते हुए लिखा कि फुल क्रीम दूध पीने से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है इसलिए यह डिसीजन बहुत अच्छा है। पारुल नाम की एक यूज़र कमेंट करती हैं – गुजरात में विधानसभा चुनाव होने की वजह से केंद्र सरकार में डर का माहौल है। शुभ नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अभी चुनाव हैं तो गुजरात वालों को फायदा मिला हुआ है। विनय भट्ट नाम के यूजर द्वारा लिखा गया, ‘दिसंबर तक तो गुजरात वालों को आराम ही होगा।’
मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दाम
अमूल ने दूध का दाम बढ़ाया तो मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मदर डेयरी की ओर से कहा गया कि रविवार यानी 16 अक्टूबर से फुल क्रीम और गाय के दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी गई है। मदर डेयरी के प्रवक्ता द्वारा कहा गया कि डेयरी उद्योग कच्चे दूध की कीमतों में लगातार वृद्धि का अनुभव कर रहा है।