राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने सोमवार (21 मार्च) को महाराष्ट्र में ‘हिंदू कैलेंडर’ के अनुसार छत्रपति शिवाजी महाराज की 392वीं जयंती मनाकर शिवसेना को बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। महाराष्ट्र सरकार आधिकारिक तौर पर ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार 19 फरवरी को 17वीं सदी के मराठा योद्धा की जयंती मनाती है।
मनसे शिवाजी जयंती को भुनाना चाहती है और सत्तारूढ़ शिवसेना को एक मजबूत राजनीतिक संदेश देना चाहती है। इसका कारण है कि विपक्ष में रहने पर शिवसेना ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार शिवाजी महाराज की जयंती मनाने का विरोध करती है। वहीं सरकार में आने के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सहित पार्टी के नेताओं ने 19 फरवरी को शिवाजी की जयंती मनाई थी।
पुणे जिले के शिवनेरी किले को शिवाजी का जन्मस्थान माना जाता है। वहां राज ठाकरे के पुत्र मनसे युवा विंग के नेता अमित ठाकरे ने अनुष्ठानों में भाग लिया और ढोल और ‘जय शिवाजी’, ‘जय भवानी’ के नारे के बीच उनको पुष्पांजलि अर्पित की। मनसे नेता अमेया खोपकर ने कहा कि मुंबई के शिवाजी पार्क में शिवाजी की मूर्ति पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बौछार की जाएगी।
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पहले ही संकेत दिया था कि शिवाजी की जयंती ‘हिंदू कैलेंडर’ के अनुसार मनाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा था, “हम अपने सभी त्योहारों को हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल बड़े उल्लास के साथ मनाते हैं। इसका अपना महत्व है। इसलिए दिवाली कभी कोई निश्चित तारीख नहीं होती। हर साल इसकी तारीख बदलती है। इसी तरह शिवाजी की जयंती हिंदू कैलेंडर के अनुसार मनाई जानी चाहिए।”
इसके अलावा, मनसे इस अवसर का उपयोग राज्य में महत्वपूर्ण निकाय चुनावों से पहले संगठन में जान फूंकने के लिए भी कर रही है। हालांकि, शिवसेना ने भी सोमवार को मुंबई और महाराष्ट्र में शिवाजी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए।
शिवसेना के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा, “शिवसेना हमेशा से मानती है कि शिवाजी महाराज की जयंती हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जानी चाहिए। चूंकि हम सरकार में हैं इसलिए हम 19 फरवरी की आधिकारिक जन्मतिथि का विरोध नहीं कर सकते। इसमें कोई अस्पष्टता नहीं है। शिवसैनिक महसूस करते हैं कि मुख्यमंत्री और मंत्रियों को आधिकारिक तारीख का सख्ती से पालन करना होता है, जो कि 19 फरवरी है। जबकि एक संगठन के तौर पर हम हिंदू पंचांग के अनुसार शिव जयंती मनाने के लिए स्वतंत्र हैं, जो आज है।”