Bihar News: बिहार के गोपालपुर से JDU विधायक गोपाल मंडल विवादों में घिर गए हैं। सोमवार (12 दिसंबर 2022) को जीरो माइल में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास एक जमीन पर कब्जा करने को लेकर विधायक और उनके बेटे पर केस दर्ज हुआ है। एक युवक को गोली लगने और तीन लोगों के हाथ तोड़ने के मामले में उन पर और उनके बेटे आशीष के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। हालांकि, गोपाल मंडल ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह उस जगह पर नहीं गए थे।

घटना के समय अपने दरवाजे पर बैठे थे- बोले Gopal Mandal

विधायक ने सफाई देते हुए कहा कि घटना के समय वह अपने दरवाजे पर बैठे थे। उसके मजदूर ने कहा कि जमीन पर बनी दीवार गिरा दी गई है। मैंने उससे कहा भी कि जाकर देख लो कौन सी दीवार गिरी है। किसी गाड़ी ने ठोकर तो नहीं मार दी क्योंकि उधर ट्रक लगा हुआ था, लेकिन वहां कोई नहीं था।

दैनिक भास्कर से बातचीत में MLA ने कहा कि अगर वह वहां गए होते तो एक भी आदमी बच नहीं पाता। उन्होंने कहा, “हम जमीन पर कब्जा दिलाने का काम करते हैं। जरूरत पड़ने पर गोली चलाने से भी पीछे नहीं हटते। ऑन द स्पॉट फैसला करते हैं और कोई व्यक्ति अगर जबरदस्ती दखल करता है तो उसे भगाते भी हैं। ये तो मेरा पुराना स्टाइल है।

JDU MLA ने खुद को बताया निर्दोष

गोपाल मंडल ने कहा कि हम तो पुलिस को कहकर जाते हैं कि वहां गए तो गोली चलाएंगे इसलिए मामला पहले ही निपटा लीजिए। हमारे समर्थकों और कार्यकर्ताओं को कोई परेशान करेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। जेडीयू एमएलए ने कहा कि इस बात की जानकारी वह राज्य सरकार और सीएम नीतीश कुमार को भी पत्र लिखकर देंगे। डीआईजी व एसएसपी को भी सभी तरह के कागजात की कॉपी भिजवा दी है। इस मामले में वह निर्दोष हैं। जिसने जमीन खरीदी और बेची उसने ही मारपीट की।

क्या है Bhagalpur मामला?

भागलपुर के बरारी थाना अंतर्गत जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह हुई मारपीट और गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए थे और एक के सिर में गोली भी लगी। इसका आरोप जेडीयू विधायक गोपाल मंडल के उनके बेटे आशीष मंडल पर लगा था। जिसके बाद जेडीयू विधायक ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा था कि गोलीबारी में मेरा बेटा शामिल नहीं था। वह एक पढ़ा-लिखा लड़का है, वह गोली नहीं चला सकता। उन्होंने कहा था कि मुझे और मेरे बेटे को बदनाम करने की साजिश है।