यूपी विधानसभा में हैरान कर देना वाला मामला सामने आया है। मामला ऐसा है जिसको जानने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सभी विधायकों को हिदायत दी कि ऐसा काम दोबारा नहीं होना चाहिए। महाना ने ये भी कहा कि जो भी विधायक ने ये काम किया है वो सामने से आकर अपनी गलती स्वीकार कर ले क्योंकि वीडियो मेरे पास आ चुका है। जिसमें पूरी घटना साफ साफ नजर आ रही है।

दरअसल यूपी विधानसभा का सत्र चल रहा है। सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए विधानसभा में अध्यक्ष सतीश महाना पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सदन में किसी विधायक ने गुटखा खाकर थूक दिया था। गुटके का पिक देखकर महाना गुस्सा हो गए।

विधायकों से गलती स्वीकारने की अपील

सदन में पहुंचने के बाद सतीश महाना ने कुछ विधायकों द्वारा पान मसाला खाकर थूकने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि सदन में गुटखा खाकर थूके गए पिक के दाग को उन्होंने साफ करवा दिया है। लेकिन उन्होंने सदन में मौजूद अन्य विधायकों से आग्रह किया कि वे दूसरों को ऐसा करने से रोकें। इसके साथ ही महाना ने विधायकों से अपील की कि वे आगे आकर अपनी गलती स्वीकार करें।

राम मंदिर उड़ाने की साजिश में था आतंकी, दिनभर लेकर घूमता था हैंड ग्रेनेड; पुलिस के सामने हुए कई खुलासे

महाना ने सदन में सभी सदस्यों से कहा, “आज सुबह मुझे सूचना मिली कि हमारे विधानसभा के इस हॉल में किसी सदस्य ने पान मसाला खाकर थूका है। इसलिए मैं यहां आया और उसे साफ करवाया। मैंने वीडियो में विधायक को देखा है। लेकिन मैं किसी भी सदस्य को अपमानित नहीं करना चाहता। इसलिए मैं उनका नाम नहीं ले रहा हूं। मैं सभी सदस्यों से आग्रह करता हूं कि अगर वे किसी को ऐसा करते हुए देखें तो उन्हें रोकें। इस विधानसभा को साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। अगर संबंधित विधायक आकर मुझसे कहें कि उन्होंने ऐसा किया है तो अच्छा होगा, नहीं तो मैं उन्हें बुलाऊंगा।”

यूपी विधानसभा में अभी बजट सत्र चल रहा है। जिसकी शुरुआत 18 फरवरी से हुई है। जानकारी के अनुसार इसी सत्र में योगी सरकार दो महत्वपूर्ण विधेयक लेकर आ सकती है।