उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के अंतर्गत आने वाले हरैया पुलिस थाने के एक गांव की लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हरैया पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र के तहत एक गांव की लड़की शौच के लिए निकली थी और उसे जलाकर मार डाला गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अभी भी यह पता नहीं लगा पाई है कि उसे कैसे और क्यों आग लगाई गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार ने कहा कि लड़की शुक्रवार शाम शौच के लिए अपने गांव के पास एक खेत में गई थी। जब वह एक घंटे तक वापस नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। इसी बीच कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि पास के एक खेत में आग लग गयी है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब वे खेत में पहुंचे तो उन्होंने लड़की को वहां मृत पाया। उन्होंने बताया कि उसके जले हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बलरामपुर में मकानों में लगी आग
शुक्रवार को ही बलरामपुर से एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। बलरामपुर जिले के बेलीखुर्द गांव में आग लगने से नौ माह की एक बच्ची की झुलस कर मौत हो गई। इसके अलावा आग से छप्पर के 26 मकान जलकर राख हो गए और 77 बकरियों की भी जल कर मौत हो गई। घटना को लेकर जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम को तुलसीपुर के बेलीखुर्द गांव में आग लग गई और आग ने फूस के 26 मकानों को अपनी चपेट में ले लिया।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड में 9 महीने की बच्ची रीमा की झुलस कर मौत हो गई। जिलाधिकारी के अनुसार आग से 77 बकरियों और एक सुअर की जलकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कर परिजनों को सौप दिया गया है।
