यूपी की योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक बार अल्टीमेटम दिया है। उन्होंने वाराणसी में कहा, ‘‘केंद्र सरकार 100 दिन के अंदर यूपी में ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण में बंटवारा नहीं करती है तो वे एनडीए गठबंधन से बाहर हो जाएंगे।’’ इस दौरान राजभर ने बुलंदशहर हिंसा में भाजपा का हाथ होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल गाय पर टैक्स लिया जा रहा है। भविष्य में कुत्तों पर भी टैक्स लिया जाएगा।

शाह-योगी ने दिया था भरोसा : ओमप्रकाश राजभर ने कहा, ‘‘अब केंद्र सरकार के पास महज 100 दिन हैं। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि पिछड़ी जाति का आरक्षण लागू किया जाएगा। यह वादा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था। उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव से 6 महीने पहले इसे लागू कर देंगे। अब हम मंडलवार कार्यक्रम शुरू करेंगे। अगर चुनाव तक मेरी मांगें पूरी नहीं की गईं तो हम बीजेपी के साथ नहीं रहेंगे।’’

बुलंदहशहर की घटना में बीजेपी ही शामिल : कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बुलंदशहर की घटना में बीजेपी के कार्यकर्ता ही शामिल थे। मुख्य आरोपी योगेश राज के संरक्षण देने वाले को सब जानते हैं। यूपी में कुछ अधिकारी और कर्मचारी व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। मैं देखता हूं कि जेल का सिस्टम अलग ही है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था फिलहाल लचर है।’’

मैंने पहले ही कहा था मंदिर नहीं बनेगा : राजभर बोले, ‘‘मैंने पहले ही कहा था कि मंदिर नहीं बनेगा। बीजेपी कांग्रेस को दोष देती है तो कांग्रेस बीजेपी को। देश में नौजवानों को रोजगार कैसे मिले, इस पर कोई बात नहीं करता। बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास नारा दिया था, लेकिन पिछड़ी जाति का विभाजन न करके केंद्र सरकार अपने नारे को सार्थक नहीं बना रही है। कोई भी सांसद और विधायक इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है।

 

कुत्ते पर भी टैक्स लगा देगी बीजेपी : शराब और अन्य चीजों पर टैक्स बढ़ाकर गौशाला बनाने को लेकर राजभर ने कहा कि यूपी में गाय के अलावा कुत्ते और बैल पर भी टैक्स लगा दिया जाएगा। पेट्रोल और डीजल पर इसलिए टैक्स नहीं लगाया जाता, क्योंकि टाटा-अंबानी जैसे लोग उसके कारोबारी हैं।