Milkipur By-election: उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इस उपचुनाव में मुकाबला फैजाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद और बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभान पासवान के बीच है। वोटिंग से पहले अवधेश प्रसाद ने अपने आवास पर पूजा की है। पूजा के पश्चात वो मतदान करने के लिए निकलेंगे। बीते दिनों अयोध्या में दलित महिला के साथ हुई बर्बरता मामले में अवधेश प्रसाद मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने इस्तीफा देने की भी धमकी दी थी।

अयोध्या सांसद का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वो जय हनुमान, जय सियाराम करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही सांसद अवधेश प्रसाद हनुमान चालीसा का पाठ करते नजर आ रहे हैं।

अवधेश के सांसद बनने की वजह से हो रहा उपचुनाव

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव अवधेश प्रसाद के फैजाबाद से सांसद बनने की वजह से हो रहा है। बीते साल हुए लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद को फैजाबाद से जीत मिली थी। इसके पहले वो मिल्कीपुर से विधायक थे। सांसद बनने के बाद अवधेश प्रसाद ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। जिस वजह से ये उपचुनाव हो रहा है।

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी, बीजेपी-सपा के बीच है सीधा और जोरदार मुकाबला

बीते रविवार को अवधेश प्रसाद अयोध्या में दलित महिला की हत्या और नग्न अवस्था में शव मिलने को लेकर मोर्चा खोल दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अवधेश प्रसाद फूट-फूटकर रोने लगे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि इस मामले को वो लोकसभा में पीएम मोदी के सामने रखेंगे और यदि उनको न्याय नहीं मिला तो लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।