झारखंड के पलामू जिले में एक दिल को झकझोरने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि पांकी थाना के डंडार गांव में पिछले तीन दिनों से एक व्यक्ति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। उसका मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटा शव को नोच-नोच कर खा रहा था। बताया जा रहा है कि शव से दुर्गंध उठने के बाद मामले की जानकारी आसपास के लोगों को हुई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पारिवारिक कलह की वजह से फांसी लगा लीः बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी ने विक्षिप्त बच्चे को नहलाकर, नए कपड़े पहनाकर अस्पताल में भर्ती कराया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डंडार के 55 वर्षीये सुरेश मोची अपने 12 वर्षीय मानसिक रूप से विक्षिप्त बेटे के साथ रहता था। सुरेश पारिवारिक कलह से जूझ रहा रहा था। पुलिस के अनुसार दिसंबर 2018 को सुरेश की पत्नी अपने देवर छठन मोची की हत्या कर फरार हो गई थी। सुरेश के दो बेटे और दो बेटियां हैं। एक बेटी की शादी हो गई है, जबकि एक बेटा बाहर रहकर मजदूरी करता है। वहीं एक बेटी अपनी मां के साथ ही फरार हो गई थी।
National Hindi News, 12 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
घर में खाने के लिए कुछ नहीं थाः पुलिस के अनुसार सुरेश ने तीन दिन पहले ही अपने घर में फांसी लगाई थी। तीन दिन बीत जाने के बाद जब शव से दुर्गन्ध आने लगी, तब पड़ोसियों ने इसकी सूचना थाने को दी। सूचना मिलते ही पांकी पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद रंजन और थाना प्रभारी प्रकाश यादव के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। थाना प्रभारी के पहुंचने के बाद घर का दरवाजा तोड़ा गया। घर के अंदर जब पुलिस घुसी तो घर के अंदर का जो मंजर था, वह दिल दहलाने वाला था। बताया जा रहा है कि शव के बगल में मृतक का एक विक्षिप्त बेटा भी साथ में था। वह पिता की लाश को नोच नोच कर खाते रहा था। यह आशंका जताई जा रही है कि मानसिक संतुलन ठीक नहीं होने और भूक लगने के कारण वह पिता के लाश के साथ ही ऐसा काम कर रहा था। बताया जा रहा है मृतक के घर मे अनाज का एक भी दाना भी नहीं था।