पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद वह देश की भी पहली मुस्लिम महिला मुख्यमंत्री बन गई है। अब वे भाजपा के साथ गठबंधन सरकार की अगुआई करेंगी। पीडीपी के संस्थापक मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी 56 साल की महबूबा ने सोमवार सुबह लगभग 11 बजे जम्मू स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
Governor N.N. Vohra administers oath of office and secrecy to Mehbooba Mufti, who will be the 13th CM of the state. pic.twitter.com/3EHaicQLZy
— ANI (@ANI_news) April 4, 2016
इससे पहले राज्यपाल एनएन वोहरा ने शनिवार को पीडीपी अध्यक्ष को राज्य में पीडीपी भाजपा गठबंधन सरकार की अगुआई करने और सरकार बनाने को आमंत्रित किया था। मुफ्ती मोहम्मद सईद का सात जनवरी को निधन हो गया था। तब से ही दोबारा सरकार बनाने के लेकर दोनों दलों में कई बार वार्ता का दौर चला। जिस पर अब जाकर दोनों दल सरकार बनाने पर सहमत हो पाए। महबूबा मुफ्ती के अलावा बीजेपी की तरफ से निर्मल सिंह, अब्दुल घनी कोहली, चौधरी लाल सिंह, बाली भगत समेत दूसरे कई नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। पीडीपी और भाजपा गठबंधन को समर्थन दे रहे पीपुल्स कांफ्रेंस के सज्जाद लोन ने भी मंत्री पद की शपथ ली। सज्जाद ने अग्रेंजी में शपथ ली। विधानसभा में पीडीपी के 27 विधायक हैं जबकि भाजपा के 25 और पीपुल्स कांफ्रेंस के दो विधायक हैं और दो निर्दलीय इस गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं।