उत्तर प्रदेश के मेरठ में चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में कुछ छात्रों ने पेट्रोल बम बनाकर फोड़ा है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं यूनिवर्सिटी ने कहा है कि छात्रों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वायरल वीडियो चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के पंडित दीनदयाल उपाध्याय हॉस्टल का है। यहां पर छात्र पॉलिथीन में पेट्रोल भरकर और उसमें आग लगाकर धमाके करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद छात्र अगल-बगल नाचते हुए नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमे छात्र पेट्रोल से भरे पॉलिथीन को आग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी और वीडियो के माध्यम से छात्रों की पहचान की जा रही है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही छात्र पेट्रोल बम में आग लगाता है, तुरंत वहां मौजूद अन्य छात्र वीडियो बनाते हुए और नाचते हुए बाहर आ जाते हैं।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में लिखा गया है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के छात्रावास में समस्त छात्रों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 10 अक्टूबर 2025 की रात में कुछ छात्रों द्वारा छात्रावास की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है।
तालिबानी मंत्री के कार्यक्रम में गए थे मौलवी, मस्जिद परिसर में हुई पत्नी और दो बेटियों की हत्या
यूनिवर्सिटी ने क्या कहा?
नोटिस में कहा गया है कि हंगामा कर छात्रावास का वातावरण बिगाड़ने का प्रयास किया गया और छात्रों की गतिविधि अत्यंत गंभीर और अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। नोटिस के हवाले से यूनिवर्सिटी ने कहा कि यह न केवल नियमों का उल्लंघन है बल्कि दंडनीय अपराध है। ऐसे में इस घटना में शामिल छात्रों की पहचान की जा रही है।
नोटिस में कहा गया है कि छात्रावास नियमावली के अनुसार छात्रों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से उनके माता-पिता को अवगत कराया जाएगा, सिक्योरिटी जब्त की जाएगी, छात्रावास से निष्कासन और निलंबन भी हो सकता है।
इस बीच विश्वविद्यालय प्रबंधन हॉस्टल में हुए नुकसान का जायजा ले रहा है। जल्द ही इसको लेकर छात्रों को नोटिस जारी किया जाएगा और उनसे वसूली भी की जा सकती है। अनुचित गतिविधि छुपाने पर संबंधित छात्रावास के सारे विद्यार्थियों को जिम्मेदार माना जाएगा।