Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने अपने प्रेमी के लिए कमेंट करने वाली एक लड़की को बीच सड़क पर बेल्ट से पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया, जो कि ये सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात ये रही कि ये सबकुछ उनके कॉलेज के बाहर हुआ लेकिन फिर वहां सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव नहीं किया।

दरअसल, मेरठ में परतापुर स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में प्रेमिका के साथ जा रहे छात्र पर कमेंट करने वाली छात्रा की बेल्ट से जमकर पिटाई की गई। लड़की अपने प्रेमी पर छात्रा द्वारा किए गए कमेंट से गुस्साई हुई थी। प्रेमिका ने दर्जनों छात्रों के सामने उसकी पिटाई कर दी।

आज की बड़ी खबरें

कॉलेज प्रशासन ने किया छात्रा को निष्कासित

जब यह लड़की की मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने भी संज्ञान लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। इस बीच कॉलेज प्रशासन ने बेल्ट से मारपीट करने वाली छात्रा को निष्कासित कर दिया है।

छात्रा के कमेंट करने के बाद बात दोनों में बहस शुरू हो गई और बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि छात्र की प्रेमिका ने कमेंट करने वाली छात्रा को बेल्ट से पीटा। वायरल वीडियो में कॉलेज के मेन गेट के पास एक छात्रा बेल्ट से दूसरी की पिटाई करती दिख रही है।

यह भी पढ़ें: नोएडा में सिटी बस सेवा फिर अटकी, 10 डीजल बसें लौटीं, अब इलेक्ट्रिक बसों से जुड़ी उम्मीद

एक छात्र ने की थी बचाने की कोशिश

हैरानी की बात यह है कि सुरक्षाकर्मी भी पीछे खड़े नजर आ रहे हैं। छात्रा किसी तरह जान बचाकर भाग रही है। दूसरी छात्रा बार-बार बेल्ट से हमला करती नजर आ रही है। इस दौरान एक छात्र बचाव करता भी दिख रहा है।

पुलिस ने मामले में क्या कहा?

इस वीडियो को एक युवती ने इंस्टाग्राम पर भी अपलोड किया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि अभी तक पीड़िता की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें: असम से दिल्ली जा रहे तीन रोहिंग्या को कानपुर में पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ में पता चली ये बात