मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में लगातार खुलासे हो रहे हैं। सौरभ की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। दोनों ने इस निर्ममता के साथ सौरभ की हत्या की, जिसको जानने के बाद हर किसी का कलेजा बैठ जा रहा है। सौरभ की हत्या के बाद साहिल ने धड़ को जिस बेड में रखा था उसी पर मुस्कान सोती रही। इतना ही नहीं सौरभ की हत्या करने के बाद उसी के पैसों पर मौज करने के लिए दोनों शिमला और मनाली चले गए।

पुलिस के सामने दिए बयान में मुस्कान और साहिन ने इस बात को कबूला कि साल 2024 के नवंबर में ही सौरभ की हत्या की साजिश रची गई थी। इसके लिए दोनों नवंबर में कई जगहों पर जाकर जानवरों को दबाने वाले स्थानों को भी देखा था। दोनों सौरभ को रास्ते से हटाकर एक साथ रहना चाहते थे। आखिरकार दोनों ने मिलकर इस घटना को अंजाम 4 मार्च को दे ही दिया।

खुद को डिप्रेशन का मरीज बताकर डॉक्टर से लिखवा ली नींद की दवा

मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए प्लानिंग करते हुए अपने आप को डॉक्टर के पास डिप्रेशन का मरीज बताकर नींद की दवा लिखवा लिया। दवा लेने के बाद मुस्कान ने गूगल पर नींद और नशे की गोली के प्रयोग के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही मुस्कान और साहिल ने मीट काटने वाले 800 रुपए के दो चाकू और 300 रुपए के दो चाकू खरीदे, जिससे की सौरभ की हत्या की जा सके।

रॉड से पीटा, नेबुलाइजर के पाइप से गला घोंटा; पीतमपुरा में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या

3 मार्च की रात सौरभ के खाने में नींद की गोली मिलाकर मुस्कान ने खिला दिया। जिसके वजह से वो गहरी नींद में चला गया। ऐसे में मौका देख मुस्कान ने साहिल को बुला लिया और फिर दोनों ने मिलकर सौरभ पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसके बाद सौरभ की लाश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंकने के लिए पॉली बैग में भर दिया।

हत्याकांड की मास्टरमाइंड है नौवीं फेल

स्नैप चैट पर मुस्कान ने अपनी आईडी बनाई थी। जहां वो अपने प्रेमी साहिल से बात करती थी। जहां वो सौरभ की हत्या के लिए साहिल से बार-बार दबाव डाल रही थी। इतना ही नहीं मुस्कान ने स्नैप चैट पर कई फर्जी आईडी भी बना रखा था। स्नैप चैट पर मुस्कान ने सौरभ के नाम से भी फर्जी आईडी बनाया था। जिससे खुद को मैसेज करके सौरभ की हत्या की जमीन तैयार करने में लगी थी। ताकि लोग ये समझें की सौरभ ही मुस्कान को मारना चाहता है।

इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मुस्कान नौवीं फेल है। मुस्कान के नाना के घर सौरभ से उसकी मुलाकात साल 2016 में हुई थी। मुस्कान के नाना का घर सौरभ के घर के पास ही था जिस वजह से दोनों की बीच धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन सौरभ के घरवाले बिलकुल भी तैयार नहीं थे। ऐसे में सौरभ ने घर वालों की बात को अनसुना करते हुए मुस्कान से शादी कर ली।

परिवार के खिलाफ जाकर शादी, पत्नी का बर्थडे मनाने लंदन से आया था मेरठ

मुस्कान और साहिल कक्षा 8 तक एक ही स्कूल में पढ़े। जिसके बाद दूसरे कॉलेज में पढ़ने के लिए मुस्कान चली गई लेकिन 9वीं में एडमिशन लेने के बाद वो पास नहीं हो पाई। दोनों की मुलाकात फिर एक मॉल में हुई। जिसके बाद दोनों के बीच नजदीकी बढ़ने लगी। इतना ही नहीं सौरभ के लंदन रहने के दौरान मुस्कान और साहिल को उसके मकान मालिक ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया था। जिसकी जानकारी उन्होंने सौरभ को दी थी। इस बात की जानकारी जब सौरभ को लगी तो उसने साल 2021 में ही तलाक लेने का मन बना लिया था, लेकिन दो साल की बच्ची को ध्यान में रखते हुए मामला शांत हो गया था।

मुस्कान के माता-पिता ने खुद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर 4 मार्च को इस घटना को अंजाम दिया और फिर दोनों शिमला-मनाली घूमने चले गए। अपनी बेटी के इस कृत्य को जानने के बाद मुस्कान के माता-पिता ने उसके फांसी की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनका दामाद बिलकुल सही था लेकिन बेटी ही ठीक नहीं थी।