बियर की दुकान पर बियर खरीद रहीं बुर्का पहनी दो युवतियों के साथ रोकटोक का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार बुर्का पहने हुए दोनों युवतियां बियर खरीद कर बैग में रख रहीं थी। उसी दौरान बियर की दुकान के आसपास मौजूद लोगों ने युवतियों को घेर लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की जांच पुलिस कर रही है।

बुर्का पहने हुए युवतियों का मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ का है। इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि बुर्का पहनी दो युवतियों बियर की दुकान से बियर खरीद रही थीं। जिसके बाद वो दोनों बियर को अपने बैग में रख रही थीं कि उसी दौरान वहां मौजूद लोगों उन युवतियों को घेर लिया। जिसके बाद लोगों ने खूब हंगामा किया।

युवतियों ने लोगों को दी चेतावनी

युवतियों ने हंगामा कर रहे लोगों को चेतावनी दी कि इस तरह से उनके साथ अभद्रता न की जाए। जिसके बाद मामला थोड़ा हल्का हुआ और दोनों युवतियां रिक्शा पर बैठ आगे निकल गई। हालांकि उन लोगों ने फिर उसके पीछे चल दिए और कुछ दूर जाकर एक बार फिर घेर लिया। उसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि युवतियों के साथ हंगामा करते हुए लोग नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस इस मामले की जानकारी में जुटी है। पुलिस ने इसको लेकर कहा है कि सर्विलांस टीम और मीडिया सेल को छानबीन के लिए लगाया गया है। टीम पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो कहां का है। हालांकि इस वीडियो को लेकर पुलिस के सामने कोई तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस वीडियो के आधार पर छानबीन कर रही है।