सरकार ने कैंसर, एचआइवी, मलेरिया व जीवाणु संक्रमण सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली 22 जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है जिससे इनकी लागत में 10-45 फीसद तक की गिरावट आई है। राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) ने 13 योगों (फार्मूलेशन) के लिए भी खुदरा कीमत तय की है। एनपीपीए ने दवा (कीमत नियंत्रण) संशोधन आदेश 2016 के तहत अनुसूची-1 की 22 अनुसूचित फार्मूलेशन के लिए अधिकतम कीमत तय की है। एनपीपीए के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कीमतोें में 10 से 45 फीसद की कटौती की गई है। दवा (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत एनपीपीए अनुसूची एक की जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है।
सरकार ने घटाए कैंसर, HIV और मलेरिया समेत 22 जरूरी दवाओं के दाम
सरकार ने कैंसर, एचआइवी, मलेरिया व जीवाणु संक्रमण सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली 22 जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है।
Written by भाषा
नई दिल्ली

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा राज्य समाचार (Rajya News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 21-08-2016 at 01:37 IST