सरकार ने कैंसर, एचआइवी, मलेरिया व जीवाणु संक्रमण सहित विभिन्न रोगों के इलाज में काम आने वाली 22 जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय कर दी है जिससे इनकी लागत में 10-45 फीसद तक की गिरावट आई है। राष्ट्रीय दवा कीमत प्राधिकार (एनपीपीए) ने 13 योगों (फार्मूलेशन) के लिए भी खुदरा कीमत तय की है। एनपीपीए ने दवा (कीमत नियंत्रण) संशोधन आदेश 2016 के तहत अनुसूची-1 की 22 अनुसूचित फार्मूलेशन के लिए अधिकतम कीमत तय की है। एनपीपीए के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह ने बताया कि कीमतोें में 10 से 45 फीसद की कटौती की गई है। दवा (कीमत नियंत्रण) आदेश 2013 के तहत एनपीपीए अनुसूची एक की जरूरी दवाओं की अधिकतम कीमत तय करता है।