AAP Launched War Room: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय में एमसीडी चुनाव के लिए एक वार रूम को लांच किया। इस मौके पर उन्होंने मीडिया को बताया कि इस वार रूम से दस तरह की गतिविधियों को मॉनिटर किया जाएगा। इसमें दिल्ली के अंदर साढ़े तेरह हजार से ज्यादा बूथों पर जनसंवाद करवाना, जनसंवाद की रूपरेखा बनवाना, वक्ताओं के बारे में जानकारियां रखना और स्थानीय लोगों को आमंत्रण जैसी गतिविधियां शामिल हैं। इन सभी का वार रूम से मॉनिटर किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस चुनाव में प्रत्याशियों के नामांकन के लिए वकीलों की लंबी टीम बनाई जा रही है। ढाई सौ सीटों पर सफलतापूर्वक नामांकन करने के लिए केंद्रीय टीम के साथ-साथ हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक वकीलों की नियुक्ति की जा रही है। इसके अलावा चुनाव आयोग के साथ परमीशन की टीम बनाई गई है, जो अलग-अलग एक्टिविटी के लिए परमीशन लेने का काम करेगी।

इस पूरे चुनाव कार्यक्रम के दौरान अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के सभी के स्टार कैंपेनर के कार्यक्रमों की मॉनिटरिंग यहां से की जाएगी। सोशल मीडिया और मीडिया कैंपेन के काम की मॉनिटरिंग यहां से की जाएगी।

कैंडिडेट्स को भी नॉमिनेशन के बाद अलग-अलग टास्क दिए जाएंगे। उसका भी मॉनिटर वार रूम से किया जाएगा। बूथ मैनेजमेंट के कंट्रोल और ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग का काम भी यहां से किया जाएगा। एक लॉजिस्टिक टीम भी पूरे प्रदेश में एक्टिव रहेगी, जो हर कैंडिडेट की जरूरतों को देखेगी।

सभी तरह की गतिविधियों के हेड वार रूम में बैठेंगे और इसके अलावा ग्राउंड लेवल पर लोकसभा वाइज सात इंचार्ज बनाए जाएंगे, 14 डिस्ट्रिक्ट वाइज इंचार्ज बनाए जाएंगे। और ढाई सौ वार्डों में से हर एक वार्ड पर एक इंचार्ज होगा। इन सभी लोगों का समन्वय वार रूम से रहेगा।

भाजपा के नमो साइबर योद्धा को बताया एजेंडा विहीन योद्धा

गोपाल राय ने मीडिया को बताया कि भाजपा ने नमो साइबर योद्धा लांच किया है, लेकिन उन योद्धाओं के पास दिल्ली के लोगों को बताने के लिए कोई एजेंडा नहीं है। उनका संकल्प पत्र ऐसा है जैसे आम आदमी पार्टी 15 साल से एमसीडी में रही हो और वे विपक्ष में थे और पब्लिक को बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी ने क्या-क्या काम नहीं किया। भाजपा एमसीडी चुनाव में एजेंडा विहीन है। वे कितने भी योद्धा लगा लें, लेकिन बताएंगे क्या।