Maywati on Atiq Ahmed Murder: अतीक अहमद की हत्या के बाद से सियासत तेज हो गई है। विभिन्न विपक्षी दलों ने अतीक अहमद की हत्या को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट कर कहा कि यूपी अब एनकाउंटर प्रदेश बन गया है।
बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रविवार सुबह ट्वीट कर कहा कि गुजरात जेल से अतीक अहमद व बरेली जेल से लाए गए उनके भाई अशरफ की प्रयागराज में कल रात पुलिस हिरासत में ही खुलेआम गोली मारकर हुई हत्या, उमेश पाल जघन्य हत्याकांड की तरह ही, यूपी सरकार की कानून-व्यवस्था व उसकी कार्यप्रणाली पर अनेकों गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है।
मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि देश भर में चर्चित इस अति-गंभीर व अति-चिन्तनीय घटना का माननीय सुप्रीम कोर्ट अगर स्वंय ही संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करे तो बेहतर। वैसे भी उत्तर प्रदेश में “कानून द्वारा कानून के राज” के बजाय, अब इसका एनकाउंटर प्रदेश बन जाना कितना उचित? सोचने की बात।
AIMIM चीफ ने भी उठाए सवाल
बीएसपी चीफ के अलावा AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अतीक की हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कमेटी बनाए जाने की मांग की है। AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार सुबह मीडिया से बातचीत में कहा, “इस हत्या के मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक कमेटी बननी चाहिए। मैं सुप्रीम कोर्ट से गुज़ारिश करता हूं वह इसका स्वत: संज्ञान ले और इस पर एक समय सीमा में जांच होनी चाहिए। इस कमेटी में उत्तर प्रदेश का कोई भी अधिकारी न हो क्योंकि उनकी मौजूदगी में यह हत्या हुई है।”
उन्होंने यूपी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, “मैं शुरू से कह रहा था कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार क़ानून के मुताबिक नहीं बल्कि बंदूक के दम पर चल रही है। हम लोग इसी बात को दोहरा रहे थे लेकिन सबको लगता था कि हम हवाई बातें कर रहे हैं। इससे लोगों में संविधान में विश्वास कम होगा। इस घटना की निंदा करने के लिए शब्द नहीं है।”
ओवैसी ने कहा कि आप हमलावरों के हथियार चलाने का तरीका देखो, उनका हाथ बिलकुल हिला नहीं, जिस तरह से उन्होंने मारा, उनका हाथ हिल नहीं रहा है, उनकी आंख उसपर है। उनको मालूम था कि पहले किस जगह पर मारना है। यह कोल्ड ब्लडेड मर्डर है। ये कौन लोग हैं जो जाकर पुलिस औऱ मीडिया की मौजूदगी में ऐसा कोल्ड ब्लडेडमर्डर करते हैं।
बीजेपी के सीनियर नेता बोले- कुछ फैसले आसमान से होते हैं
शनिवार रात अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद जब यूपी की योगी सरकार में मंत्री सुरेश खन्ना से सवाल किया गाय तो उन्होंने आपत्तिजनक बयान दिया। सुरेश खन्ना ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब जुल्म की इंतहा होती है तो कुछ फैसले आसमान से होते हैं… सरकार ने इस बात की हर तरह से कोशिश की कि कानून व्यवस्था को बनाए रखे। योगी सरकार ने अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का नारा दिया था, सरकार उसपर कायम हैं।