उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मयावती की तुलना वेश्या से की है। उन्होंने यह अभद्र और आपत्तिजनक बयान मीडिया के सामने दिया। जिस नेता ने यह बयान दिया है उनका नाम दयाशंकर सिंह है। वह यूपी राज्य में बीजेपी के उपाध्यक्ष हैं। दयाशंकर ने मायावती पर टिकट बेचने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मायावती पैसों के लिए किसी को भी टिकट दे रही हैं। सुनिए उनका पूरा बयान-

दयाशंकर के इस बयान पर मायावती ने कहा, ‘ऐसे बयानों से पता लगाता है कि बीजेपी, बसपा के प्रति लोगों के बढ़ते सपोर्ट को देखकर परेशान हो गई है।’

बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मोर्य ने इस बयान पर माफी भी मांग ली है।

इसके बाद दयाशंकर सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली थी।

मायावती पर यह आरोप नए नहीं हैं। इससे पहले स्वामी प्रसाद मोर्य भी मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने मायावती को ‘दौलत की बेटी’ कहा था। 2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं।