लोकसभा चुनाव 2019 में मायावती की पार्टी बसपा को मिली करारी हार के बाद पार्टी में कलह खुलकर सामने आ गई है। ताजा मामला महाराष्ट्र के अमरावती का है जहां BSP की समीक्षा बैठक में जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। बसपा कार्यकर्ताओं ने एक नेता को न सिर्फ मारा बल्कि उसके कपड़े तक फाड़ दिए। नेता पर लात-घूसों और कुर्सियों से हमला किया गया। बताया जा रहा है कि इस बैठक में बसपा के राज्य प्रभारी संदीप ताजने सहित अन्य बड़े नेता भी आए थे। सोमवार को हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या है मामला: दरअसल, सोमवार को लोकसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद अमरावती में एक समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। लेकिन बैठक के दौरान इसमें मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि वायरल होते वीडियो में राज्य के बसपा प्रमुख संदीप ताज़ने उत्तेजित पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसमें कुछ लोग उनकी शर्ट खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस बैठक में मंच पर बैठे नेताओं पर बसपा कार्यकर्ताओं ने जमकर कुर्सियां फेंकी। इसके बाद मंच से घसीटकर लात-घूंसों से पिटाई की गई। कार्यकर्ताओं ने विधान परिषद और लोकसभा चुनाव में पार्टी नेताओं पर पैसे खाने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि संदीप ताजने ने बसपा प्रमुख मायावती के साथ 11 अप्रैल को मंच साझा किया था।

गौरतलब है कि बसपा ने महाराष्ट्र में सभी 48 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और उसे कम से कम 15 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत की उम्मीद की थी,  लेकिन उसको एक भी सीट हासिल नहीं हुई। बात अगर अमरावती सीट की करें तो इसमें बसपा के अरुण मोतीरामजी वानखड़े को शिवसेना के अडसूल ​​आनंदराव विठोबा ने हराया था।