जिले में मंगलवार को कोरोना के रिकार्ड 1442 नए मरीज सामने आए हैं, जो आठ महीने बाद सर्वाधिक मरीज संख्या है। इससे पहले 5 मई को 1703 संक्रमित एक दिन में मिले थे, जिसके बाद से यह आंकड़ा लगातार घटता गया। सक्रिय मामलों में भी गौतमबुद्ध नगर लगातार प्रदेश में पहले स्थान पर बना हुआ है।

दिसंबर के शुरुआती दिनों में जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 50 से कम रही थी, अब सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 7099 पर पहुंच चुका है। अब तक जिले में कोविड के 70,972 मामले सामने आए हैं। मंगलवार को 124 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। इसके साथ ही अब तक ठीक होने वालों की संख्या 63,405 हो चुकी है। जिले में अब तक कुल 17,97,441 जांच नमूने लिए गए। जिनमें से 1328 आरटीपीसीआर जांच मंगलवार को हुई।

भीड़ बढ़ने से जांच के लिए बढ़ा इंतजार

कोविड के साथ ही अस्पतालों में जांच, इलाज के लिए रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सेक्टर 30 स्थित जिला अस्पताल में सुबह 8 बजे से मरीजों की लाइन लगने लगी, जो धीरे धीरे इतनी बढ़ी की सड़क तक पहुंच गई। दोपहर 12 बजे के बाद तक यहां अस्पताल से सडक तक ओपीडी मरीजों , टीकाकरण कराने आने वालों, जांच के लिए आए लोगों आदि की लंबी कतारें नजर आई।

गाजियाबाद में बढ़ रहा संक्रमण, 1679 नए मामले

गाजियाबाद : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। तीसरी लहर के दौरान मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 1679 मरीज सामने आए हैं। खास बात यह है कि मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमण की गंभीरता भी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 11 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से नौ मरीजों को आक्सीजन की जरूरत पड़ी है। जिले में कोरोना के 6125 सक्रिय मरीज हो गए हैं, इनमें से 26 मरीजों का अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

जिले में सोमवार को जो मरीज मिले, उनमें 90 से ज्यादा संख्या बच्चों की है। इसके अलावा संक्रमित होने वालों में सबसे ज्यादा संख्या 25 से 40 आयु वर्ग वालों की है। रविवार तक जिले में केवल 15 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती थे और उनमें से किसी को भी आक्सीजन की जरूरत नहीं बताई गई थी। सोमवार की देर रात से मंगलवार सुबह तक कोरोना संक्रमण से पीड़ित हुए 11 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती करवाया गया।

56 पुलिसकर्मी आए कोरोना की चपेट में

नोएडा: पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात 56 पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। जिसके बाद सभी पुलिसकर्मियों को गृह पृथकवास में रखा गया है। इसके अलावा कोरोना से बचाव के लिए पुलिस कर्मियों के निवासी स्थानों, थानों आदि में संक्रमणरोधी रसायन का छिडकाव कराया गया। पुलिस उपायुक्त मुख्यालय मीनाक्षी कात्यान के मुताबिक पुलिस आयुक्त कार्यालय में तैनात एक पुलिस उपायुक्त, दो सहायक पुलिस उपायुक्त, दो थानाध्यक्ष सहित 56 पुलिसकर्मी कोरोना विषाणु से संक्रमित हो गए हैं। सर्दी, जुकाम और बुखार की शिकायत होने पर पुलिस कर्मियों की जांच कराई गई थी। सभी की हालत ठीक है और उन्हें गृह पृथकवास में रखा गया है।

कोरोना को रोकने के उद्देश्य सभी पुलिस अधिकारियों के कार्यालय, कर्मचारियों के बैरक और थाने में रसायन का छिड़काव कराया जा रहा है। आगामी चुनाव को देखते हुए बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों के रहने की जगह और अन्य जगहों पर भी संक्रमणरोधी रसायन का छिड़काव कार्य कराया जा रहा है।