Delhi Fire: दक्षिणी दिल्ली के माउंट कैलाश टावर में भीषण आग की सूचना है। रिपोर्ट के मुताबिक आग इस टावर की सातवीं मंजिल पर लगी है। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दिल्ली के दमकल विभाग ने मीडिया को बताया कि शाम लगभग सात बजे के आस-पास उन्हें इस बात की सूचना मिली थी कि दक्षिणी दिल्ली के माउंट कैलाश अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर आग लग गई है। इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां भेजी गईं। आग पर काबू पा लिया गया है।
इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग ने बताया कि आग किस वजह से लगी अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है हम आग लगने के कारण का पता कर रहे हैं। ये दिल्ली में आग लगने की पहली घटना नहीं है आए दिन आग लगने की खबरें आती रहती हैं।
5 अक्टूबर को दिल्ली के गांधी नगर इलाके में लगी थी आग
वहीं इसके पहले इसी महीने 5 अक्टूबर को भी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में आग लगी थी। ये आग बहुत ही भीषण थी। ये हादसा नेहरू गली के जयअंबे दुकान में हुआ था जहां अचानक से आग लग गई थी। इस हादसे पर काबू करने के लिए दमकल कर्मियों की 150 से भी ज्यादा लोगों की टीम पहुंच गई थी। इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी। कुल 35 दमकल की गाड़ियों ने मिलकर इस आग पर काबू किया था।
इंडस्ट्रियल एरिया पटपड़गंज में भी लगी थी आग
इसके कुछ समय पहले ही पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक इलाके में एमसीडी दफ्तर में आग लगी थी। दिल्ली नगर निगम कार्यालय के पास स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई थी इस हादसे में भी किसी की जान नहीं गई थी। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं और आग पर काबू पा लिया गया था। 9 दमकल की गाड़ियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया था।