Masaurhi Vidhan Sabha Seat Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज चुनाव के नतीजे घोषित होंगे। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है और दोपहर 12 – 01 बजे तक यह स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में इस बार किसकी सरकार बनने वाली है। राज्य की 243 सीटें दोनों ही गठबंधन के लिहाज से अहम है लेकिन मसौढ़ी विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प मामला जा रहा है। यहां पर जेडीयू और राजद के प्रत्याशियों में तीखी राजनीतिक जंग देखने को मिली थी।

Bihar Election Results LIVE

मसौढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार कौन हैं प्रत्याशी?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDरेखा देवी
JDUअरुण मांझी

मसौढ़ी विधानसभा सीट पर इस बार एनडीए के तहत जेडीयू ने अपना प्रत्याशी उतारा था जबकि महागठबंधन की तरफ से आरजेडी का उम्मीदवार चुनावी मैदान में था। आरजेडी में इस सीट से रेखा देवी को चुनावी मैदान में उतारा था, जबकि जेडीयू ने अरुण मांझी को टिकट दिया था। दोनों ही प्रत्याशियों ने इस सीट पर चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी थी।

Bihar Chunav Results LIVE

मसौढ़ी विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
RJDरेखा देवी98,696 (जीत)
JDUनूतन पासवान66,469 (हार)

मसौढ़ी विधानसभा सीट के साल 2020 के विधानसभा चुनाव नतीजे की बात करें तो इस सीट पर राजद प्रत्याशी रेखा देवी ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 50 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिला था जबकि दूसरे नंबर पर जदयू प्रत्याशी नूतन पासवान रही थी। उन्हें सीट पर 33 फ़ीसदी के करीब वोट मिला था। रेखा देवी ने 98,696 वोट हासिल किए थे जबकि नूतन पासवान को 66,469 वोट मिला था

मसौढ़ी विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
RJDरेखा देवी89,657 (जीत)
JDUनूतन पासवान50,471 (हार)

मसौढ़ी विधानसभा सीट के 2015 के चुनाव नतीजों की बात करें तो उस चुनाव में भी राजद प्रत्याशी रेखा देवी को जीत मिली थी। उन्हें 48 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिला था। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर की प्रत्याशी नूतन पासवान रही थीं। उन्हें 27 फ़ीसदी के करीब वोट मिला था। रेखा देवी को 2015 में कुल 89,657 वोट मिले थे जबकि नूतन पासवान को 50,471 वोट मिले थे।

मसौढ़ी विधानसभा सीट के 2010 के चुनाव नतीजे

पार्टीप्रत्याशीवोट
JDUअरुण मांझी56,977 (जीत)
LJPअनिल कुमार51,945 (हार)

मसौढ़ी विधानसभा सीट के 2010 विधानसभा चुनाव नतीजों की बात करें तो कुछ चुनाव में यह सीट जदयू प्रत्याशी अरुण मांझी ने जीती थी। दूसरे नंबर पर लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अनिल कुमार रहे थे। अरुण मांझी को 39 फ़ीसदी से ज्यादा वोट मिला था जबकि अनिल कुमार को 36 फीसदी के करीब वोट मिला था। 2010 के विधानसभा चुनाव में मसौढ़ी सीट से अरुण मांझी ने 56,977 वोट हासिल किए थे जबकि लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार ने 51,945 को वोट मिले थे।