Mumbai News: जयपुर की एक महिला ने मुंबई जाकर मलाड के एक होटल में अपने प्रेमी की हत्या कर दी। परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर यह मैसेज डाला कि उसने सुसाइड कर लिया है। इतना ही नहीं वह हत्या करने के बाद उसी रात को वापस लौटकर जयपुर आ गई। मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने मंगलवार को उसे अरेस्ट कर लिया है।
अब पूरे मामले की बात करें तो बरकत राठौर पिछले दो सालों से अपने पति के साले इमामुद्दीन अंसारी के साथ कथित तौर पर विवाहेतर संबंध में थी। वह मुंबई के पास मलाड का रहने वाला एक इंटीरियर डेकोरेटर कारोबारी है। पुलिस ने कहा कि अंसारी के साथ उसके संबंध का पता चलने के बाद बरकत के पति ने उसे छोड़ दिया और वह पिछले दो सालों से जयपुर में अपनी मां के साथ रह रही थी।
अंसारी का घोंट दिया गला
बरकत ने कथित तौर पर 4 मई को मुंबई के मलाड होटल के कमरे में अंसारी का गला घोंट दिया और अपने फोन से परिवार के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक मैसेज डाला। इस मैसज में कहा गया था कि वह अपनी पत्नी के उत्पीड़न की वजह से यह कदम उठा रहा है। उसे शक था कि उसके और बरकत के बीच संबंध हैं। पुलिस ने कहा कि इस मैसेज में आगे कहा गया था कि उनके बीच में कोई संबंध नहीं था और आरोप केवल अंसारी की पत्नी की तरफ से जानबूझकर फैलाई गईं अफवाहें थीं।
बॉस ने नहीं किया अप्रेजल तो नाराज हुई महिला
जयपुर में अपनी मां के पास पहुंची बरकत
पुलिस ने कहा कि इसके बाद बरकत सूरत चली गई और जयपुर में अपनी मां के घर पर चली गई। अंसारी के परिवार ने जब व्हाट्सऐप पर यह मैसेज देखा तो उन्हें उसमें इस्तेमाल की गई भाषा पर शक हुआ। ऐसा इस वजह से क्योंकि वह अनपढ़ था। इसके बाद परिवार ने पुलिस को जानकारी दी। जब उसे पता चला कि अंसारी के फोन का आखिरी लोकेशन मुंबई के मलाड में था, तो उसका बेटा वहां पर गया और फोटो दिखाकर आसपास के होटलों में पूछताछ करने लगा।
मुंबई के मलाड रेलवे स्टेशन के पास शालीमार होटल के एक कर्मचारी ने उसकी पहचान की। उसने बुर्का पहनी महिला के साथ होटल में चेक इन किया था। कर्मचारी ने अंसारी और उसकी पत्नी की तरफ से जमा किए गए दो आधार्ड कार्ड की कॉपियां दिखाईं। पुलिस ने बताया कि अंसारी के बेटे ने होटल में सीसीटीवी फुटेज से बुर्का पहनी महिला की पहचान अपने रिश्तेदार बरकत के तौर पर की।
जब पुलिस ने होटल के कैमरों को खंगाला तो उन्हें अंसारी फर्श पर पड़ा मिला। उसे सिद्धार्थ हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके गले पर नाखून के निशान थे और उसकी गला घोंटकर हत्या की गई थी। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया और बरकत की तलाश शुरू की। उसके फोन की लोकेशन के आधार पर उसे जयपुर में ट्रेस किया गया और बाद में उसे हिरासत में लेकर मुंबई लाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में उसे अरेस्ट किया गया। कम उम्र के बच्चे क्यों बढ़ा रहे अपराध की ओर कदम?
