फिल्म सिटी मुंबई में एक मराठी अभिनेत्री की ऐसी कहानी सामने आई है जो रियल लाइफ में भी किसी फिल्म से कम नहीं है। अभिनेता बोमन ईरानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे मराठी टीवी सीरियल में काम करने वाली लक्ष्मी के साथ रिक्शा की सैर कर रहे हैं। दरअसल यह रिक्शा खुद लक्ष्मी का ही है, वो रात के समय मुंबई में रिक्शा चलाती हैं।
बोमन ने की लक्ष्मी के साथ सवारीः बोमन ने उन्हें रियल लाइफ हीरो बताते हुए कहा कि जब वो लक्ष्मी से मिले तो वह रिक्शा चला रही थीं। इसके बाद बोमन ने लक्ष्मी का अभिवादन किया और उनके साथ रिक्शा की सवारी की।
बोमन ने कहा ‘सुपर लेडी’ लक्ष्मीः अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो के साथ लक्ष्मी के बारे में लिखा है, ‘मैं इस अद्भुत सुपर लेडी लक्ष्मी से मिला जो मराठी टीवी सीरियल्स में काम करती हैं और साथ में रिक्शा ड्राइवर भी हैं। प्रेरणादायी और रियल लाइफ हीरो हैं। उम्मीद है आपको भी आपको भी उनके रिक्शा में सवारी का मौका मिलेगा। वो ऊर्जा से भरपूर हैं। लक्ष्मी मुझे आप पर बेहद गर्व है और हमेशा के लिए आपके मेरी शुभकामनाएं।’
महिलाओं को कमजोर समझने वालों को जवाबः सोशल मीडिया पर बोमन का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने भी लक्ष्मी की कहानी सुनी है वो उनके प्रशंसकों में शुमार हो गया। लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की और उन्हें महिलाओं को कमजोर समझने वालों के लिए एक जबाव बताया है।