राजस्थान के बाड़मेर में रविवार (23 जून) की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। वहां रामकथा सुनने के लिए सैकड़ों लोग मौजूद थे। अचानक आई तेज आंधी से  पंडाल गिर पड़ा। इसके नीचे दबने और करंट फैलने से कई लोगों की मौत होने की खबर है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, 50 लोग घायल हैं। राजस्थान की गहलोत सरकार ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये के मुआवजे और घायलों को 2-2 लाख रुपये बतौर मुआवजे का ऐलान किया है।

ऐसे हुआ हादसा: जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा चल रही है। रविवार को छुट्टी के चलते सैकड़ों लोग रामकथा सुनने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि तेज आंधी और तूफान के चलते पंडाल गिर गया, जिससे काफी लोग उसके नीचे दब गए। वहीं, इस दौरान तार टूटने से करंट फैल गया, जिसकी चपेट में कई लोग आ गए।

National Hindi News, 23 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

Bihar News Today, 20 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

इतने लोगों की हुई मौत: न्यूज एजेंसी एएनआई ने अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि की है। वहीं, 50 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया गया है। सभी घायलों को नाहटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।