Kolkata Rape Latest News: कोलकाता रेप मामले में हर बीतते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं, मुख्य आरोपी मनोजीत को लेकर भी कई दावे हुए हैं। एक तरफ पुलिस जांच भी मनोजीत की चुनौतियां बढ़ा ही हैं, इस बीच उसकी एक पुरानी सोशल मीडिया पोस्ट भी वायरल हो चुकी है। वायरल पोस्ट में मनोजीत खुद ही रेप जैसे मामलों में आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर रहा है।
असल में मनोजीत ने पिछले साल हुए आरजीर केस को लेकर फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उस फेसबुक पोस्ट में मनोजीत ने लिखा था कि बलात्कारी को हर कीमत पर फांसी की सजा दी जाए, मुझे अब न्याय चाहिए, नाटक नहीं, मुझे बस न्याय चाहिए, मैं चाहता हूं कि दोषियों को तुरंत फांस दे दी जाए। अब किसी जमाने में ऐसे बयान देने वाला मनोजीत खुद ही ऐसे एक मामले में फंस चुका है, उस पर आरोप भी काफी गंभीर लगे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि 25 जून को एक छात्रा के साथ कोलकाता के लॉ कॉलेज में गैंगरेप हुआ था। पीड़िता ने पुलिस शिकायत में विस्तार से उस घटना के बारे में बताया है। शिकायत में पीड़िता ने कहा था कि मुझे यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। लेकिन मैंने साफ मना कर दिया और उन लोगों को पीछे धकेला। मैं उस समय खूब रोई थी, उनसे गुहार लगाई कि मुझे जाने दो, मैंने उन्हें यह तक बताया था कि मैं रिलेशनशिप में हूं, मेरा बॉयफ्रेंड हैं, मैं उससे प्यार करती हैं। लेकिन उन लोगों ने मेरी एक बात नहीं सुनी। पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने कॉलेज का मेन गेट बंद कर दिया था, वहां मौजूद गार्ड भी पूरी तरह असहाय था।
कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की पूरी आपबीती
पीड़िता ने आगे कहा था कि वो लोग मुझे एक कमरे में ले गए। मैंने तो उनके पैर तक छुए, लेकिन किसी ने भी मुझे वहां से जाने नहीं दिया। वो तो मुझे जबरन गार्ड रूम में ले गए, वहां मेरे कपड़े उतारे और मेरे साथ रेप किया। उन्होंने मुझे ब्लैकमेल तक किया, मेरे दोस्त को मारने की बात भी बोली, मेरे माता-पिता को गिरफ्तार करने की धमकी भी दे डाली। उन लोगों ने मेरा एक वीडियो भी बनाया, मुझे कहा गया कि अगर सहयोग नहीं करूंगी तो वीडियो सभी को दिखा दिया जाएगा। जब मैंने रूम से बाहर निकलने की कोशिश की, इन लोगों ने हॉकी स्टिक से मारने की कोशिश की।
अभी के लिए इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो चुकी है, 9 सदस्यों की एक एसआईटी कमेटी का गठन कर दिया गया है। पुलिस के पास साढ़े सात घंटे की सीसीटीवी फुटेज भी आ चुकी है। उस सीसीटीवी फुटेज से भी पता चला है कि सभी आरोपी उस समय कॉलेज कैंपस में मौजूद थे। ऐसे में अब उस आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- पुलिस के पास 7 घंटे से ज्यादा की CCTV फुटेज