दिल्ली आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं से जुड़े धन शोधन मामले में मंगलवार (7 मार्च, 2023) को ईडी अधिकारी मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए तिहाड़ जेल पहुंचे। सिसोदिया को सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

ईडी की एक टीम धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मनीष सिसोदिया का बयान दर्ज करने के लिए तिहाड़ जेल पहुंचेंगी। सीबीआई ने इस मामले में सिसोदिया को पिछले महीने गिरफ्तार किया था और वह अभी न्यायिक हिरासत में हैं।

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को लेकर चिंतित नहीं हूं, बल्कि देश की स्थिति को लेकर चिंतित हूं। उन्होंने कहा कि वे दोनों बहादुर हैं, देश के लिए जान भी दे सकते हैं। जेल की कोठरी सिसोदिया के हौसले नहीं तोड़ पाएगी। उन्होंने आगे कहा, “मैंने तय किया है होली पर पूरा दिन देश के लिए ध्यान करूंगाा। अगर आपको लग रहा है कि प्रधानमंत्री जी ठीक नहीं कर रहे हैं तो मेरी आपसे विनती है, होली मनाने के बाद थोड़ी देर के लिए देश के लिए पूजा करना।”

सूत्रों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने इस मामले में एक और गिरफ्तारी की है। उसने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को हिरासत में लिया है। जनवरी में ईडी ने पिल्लई की हैदराबाद स्थित संपत्तियों को कुर्क किया था। पिल्लई को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार शाम को धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत हिरासत में लिया गया। ईडी द्वारा इस मामले में यह 11वीं गिरफ्तारी है। सूत्रों ने बताया कि पिल्लई को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत देने का अनुरोध करेगी।

बता दें कि सिसोदिया पर दिल्ली की शराब नीति में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच के लिए बुलाए जाने के बाद नीति को रद्द कर दिया गया था। आरोप था कि दिल्ली सरकार ने नियमों को तोड़-मरोड़ कर शराब की दुकान के मालिकों को अनुचित लाभ पहुंचाया। वहीं, आप ने सीबीआई के आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी का आरोप है कि सीबीआई इन आरोपों को स्वीकार करने के लिए सिसोदिया को मानसिक रूप से प्रताड़ित और परेशान कर रही है।