Manglore Auto Rickshaw Blast: कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीण सूद ने रविवार को कहा कि मंगलुरु में एक चलती ऑटो रिक्शा में हुआ विस्फोट अचानक नहीं हुआ था बल्कि यह एक आतंकी घटना थी। शनिवार को मेंगलुरु में एक चलती ऑटो-रिक्शा में विस्फोट हो गया आग लग गई थी। झुलसने वालों में ऑटो  चालक और एक यात्री भी शामिल था।

केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं जांच

डीजीपी प्रवीण सूद ने इस मामले पर ट्वीट किया और कहा कि अब इसकी पुष्टि हो गई है कि यह धमाका आकस्मिक नहीं है बल्कि गंभीर क्षति पहुंचाने के इरादे से किया गया एक आतंक काम है। कर्नाटक राज्य पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के साथ इसकी गहराई से जांच कर रही है। इस बीच गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने रविवार को मीडिया से कहा कि संभावित आतंकी संबंधों की जांच के लिए केंद्रीय एजेंसियां मंगलुरु पहुंच गई हैं। उन्होने कहा कि हमें संदेह है कि इस घटना के पीछे आतंकी संगठनों से जुड़े कुछ लोग हैं। हमने केंद्रीय एजेंसियों को सूचित कर दिया है जो पहले ही मंगलुरु पहुंच चुकी हैं। हमें अगले दो दिनों में इस घटना के पीछे के लोगों और इसके कारणों का पता चल सकता है।

शहर की क्या है स्थिति ?

मंगलुरु शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि विशेष टीम और एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लैब) की टीम मामले की गहनता से जांच में जुटी हैं। सबूत जमा किए हैं और घटना के कारणों का पता लगा रहे हैं। इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। शशि कुमार ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। सोशल मीडिया के जरिए भ्रम पैदा करने और अफवाह फैलाने की जरूरत नहीं है। हमें जो भी जानकारी मिलेगी हम आम जनता से साझा करने का प्रयास करेंगे।

वीडियो में क्या नजर आ रहा है ?

घटना एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि ऑटो रिक्शा सड़क पर एक इमारत के पास खड़ा है। एक यात्री कथित तौर पर एक प्लास्टिक की थैली लेकर जा रहा था जिसमें आग लग गई और ये वाहन में फैल गई। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। ऑटो के कुछ हिस्सों की जांच की जा रही है। उस बैग की भी तलाश ली जा रही है। जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब पांच बजे की है। ऑटो में मौजूद यात्री के पास बैग था। ऑटो चालक ने कहा कि आग यात्री के बैग में लगी थी। दोनों को चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। फएसएल और स्पेशल टीम भी मौके से सबूत जुटा रही।