Mathura Judge Mangalsutra Snatching Case Action: यूपी के मथुरा में पुलिस ने महिला जज के मंगलसूत्र छीने जाने के मामले में बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने 10 महिला चोरों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मथुरा के मंदिरों में महिला भक्तों को निशाना बनाने वाली महिला चोरों के एक गिरोह को पकड़ा गया है।

द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि एक जून को मध्य प्रदेश के उज्जैन में तैनात एडिशनल व सेशन जज प्रेमा साहू अपने परिवार के साथ वृंदावन स्थित ठाकुर श्री राधारमण मंदिर में दर्शन के लिए गई थीं, तब तक किसी चोर ने उनके गले से दो तोले के मंगलसूत्र को चोरी कर लिया। जब कुछ देर बार उन्हें पता चला। तब चोर गायब हो चुके थे। इसके संबंध में जज ने कोतवाली में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर कर जांच शुरू की और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। एसएसपी ने कहा, ‘हमने मंदिरों में महिला चोरों और जेबकतरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया।’ इस मामले में ऐसी 10 महिला चोरों को गिफ्तार किया गया है।

काशी और अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी

महिला चोरों को भेजा गया जेल

पुलिस ने इन महिला चोरों से पुरुषों और महिलाओं के कई चोरी किए गए पर्स भी बरामद कर लिए हैं। इनमें उन लोगों के काफी अहम डाक्यूमेंट्स भी हैं। जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, डेबिट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कुल 18,652 रुपये नकद मिले थे। एसएसपी कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि महिलाएं गिरोह में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश और राजस्थान से आई थीं। वे वृंदावन और मथुरा के भीड़भाड़ वाले मंदिरों में जेबकतरी, फोन चोरी और गहने छीनने में शामिल थीं। एसएसपी ने बताया कि कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है और सभी गिरफ्तार महिलाओं को जेल भेज दिया गया है।

मंदिरों में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं

बताते चलें कि मंदिरों में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ महीने पहले ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई थी। इसमें मंदिर की गुल्लक से लाखों रुपये की चोरी की गई। इस मामले में बैंककर्मी को मंदिर में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 9.50 लाख रुपये बरामद कर लिए गए थे। जब जजों पर चलाया गया महाभियोग