रोजगार की तलाश में लगभग दो माह पहले इंडोनेशिया गए जिले के गांव ढाठरथ के एक युवक को वहां बंधक बनाकर प्रताड़ित किए जाने का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घर वालों ने इस मामले में पुलिस से शिकायत कर मदद की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीम सिंह (20) की मां और भाई ग्रामीणों के साथ एसपी अश्विन शैवणी से मिले और पूरे मामले की जानकारी दी। परिजनों ने विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री को भी ई-मेल भेज सिंह की सुरक्षित वापसी की अपील की है।
टूरिस्ट वीजा पर गया था इंडोनेशियाः पुलिस अधीक्षक अश्विण शैणवी ने कहा कि वे अधिकारियों से संपर्क साध भीम सिंह को सकुशल लाने की हर कोशिश करेंगे। एसपी से मिलने पहुंची भीम सिंह की मां राजबाला ने बताया कि उसके पति बलबीर की पहले मौत हो चुकी है। बड़ा बेटा भीम सिंह 12वीं कक्षा पास करने बाद रोजगार की तलाश में था। लगभग दो माह पहले रोजगार की तलाश में वह टूरिस्ट वीजा पर इंडोनेशिया गया था।
अकाउंट में पैसा डलवाने के लिए कहाः उन्होंने बताया कि गत 28 जून को भीम सिंह इंडोनेशिया गया था, अभी तक उसे कामकाज नहीं मिला था। गत 24 अगस्त को भीम ने खाता नंबर देकर 50 हजार रुपए डालने के लिए कहा था ताकि वह घर आ सके। जिस अकाउंट में 50 हजार रुपये जमा करवाए गए वह लातूर महाराष्ट्र निवासी अजित राजेंद्र बिराजदार का है।
वीडियो में लगाया धर्मांतरण का दबावः राजबाला ने बताया कि शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर उसके बेटे भीम सिंह का कथित वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में भीम सिंह सुरक्षित घर वापसी की अपील करते दिख रहा है। वीडियो में उसके हाथों पर जख्म हैं। कथित वीडियो में वह बता रहा है कि उसकी जांघ में इंजेक्शन लगाए गए हैं जिसके कारण वह चल नहीं सकता। उसने वीडियो में आरोप लगाया कि उस पर धर्मांतरण का दबाव डाला गया और इसके लिए उसे पेशाब पीने के लिए मजबूर भी किया गया।
National Hindi News, 01 September 2019 LIVE Khabar Updates: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें
Weather Forecast Today Live Updates:अपने राज्य के मौसम का हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें
देश वापसी की लगाई गुहारः कथित वीडियो में भीम सिंह पासपोर्ट जलाए जाने की बात भी कह रहा है। जबकि वॉट्सएप पर चैटिंग का जवाब उसकी ओर से आ रहा है। कथित वीडियो में भीम सिंह कह रहा है कि जो लोग बंधक बना टॉर्चर कर रहे हैं वे उसकी चैटिंग को हिन्दी में कन्वर्ट कर रहे हैं। साथ ही चैंटिंग का जवाब भी वे ही दिला रहे हैं। कथित वीडियो में भीम सिंह सुरक्षित देश वापसी के लिए मदद की गुहार लगाता दिख रहा है।