पत्नी की मौत की खबर मिलने पर पंजाब से अपने घर (यूपी के बहराइच) लौट रहे 28 वर्षीय युवक की मंगलवार को बरेली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यूपी पुलिस के हवाले से बताया कि मृतक संजय अपने भाई के साथ बाइक पर लौट रहा था, उसे किसी अज्ञात वाहन ने मीरगंज इलाके में टक्कर मार दी। संजय की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके भाई की हालत गंभीर है। उसका बरेली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

SP मुकेश चंद्र मिश्रा ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि बहराइच के केसरगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव रमुआपुर रघुवीर के निवासी का निवासी पंजाब में मजदूरी करता था। पत्नी की मौत की खबर मिलते ही वह अपने छोटे भाई के साथ घर लौट रहा था। बदकिस्मती से वह बरेली में हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स ने संजय को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया जबकि रिंकू की हालत गंभीर है। संजय की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के बाद बहराइच के लिए भेज दी गई है।

NH-24 पर अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

संजय जब बरेली के मीरगंज इलाके में NH-24 पर जा रहे थे, तब किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाई मोटरसाइकिल सहित सड़क से  दूर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस के सूचना दी। पुलिस ने दोनों को घटना स्थल से अस्पताल पहुंचाया।  मीरगंज पुलिस ने इस मामले में केस रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि वो एरिया की सीसीटीवी फुटेज देखकर अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Seema Haider Become Mother: पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने दिया बेटी को जन्म, सचिन के घर गूंजी किलकारी

छह साल पहले हुई थी शादी

संजय के परिवार के लोगों ने बताया कि उसकी पूजा के साथ शादी छह साल पहले हुई थी। दोनों की एक चार साल की बेटी थी। संजय और पूजा का परिवार उनके दूसरे बच्चे के स्वागत की तैयारी कर रहा था लेकिन अस्पताल में प्रसव के दौरान पूजा की मौत हो गई। पूजा की मौत की खबर मिलने पर संजय बेचैन हो गया और पंजाब से घर के लिए रवाना हो गया। रिपोर्ट के अनुसार, शोकाकुल परिवार ने संजय और उसकी पत्नी का एक साथ अंतिम संस्कार करने का फैसला किया है।

खत्म हो जाएगी BSP? जानिए मायावती के असक्रिय रहने पर क्या सोचता है पार्टी कैडर