पश्चिम बंगाल के कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस के एक नेता ने अपने ही पार्टी के नेता पर उनके साथ मारपीट करवाने का आरोप लगाया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री सोभनदेब चटोपाध्याय ने मंगलवार (12 नवंबर) को आरोप लगाया कि उनकी पार्टी की ही नेता व सांसद माला रॉय के समर्थकों ने उनके साथ मार-पीट की है। दरअसल, यह घटना कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान घटी है। सोभनदेब के अनुसार, मामूली कहासुनी पर माला रॉय के समर्थक भड़क गए और उनके साथ हाथापाई की। हालांकि दोनों ही नेताओं ने मामले की शिकायत पुलिस से की है।

कहासुनी पर नेता की हुई पिटाईः मामले में बयान देते हुए चटोपाध्याय ने कहा कि यह घटना उनके साथ कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के दौरान घटी है। उनके मुताबिक, माला रॉय के साथ मामूली कहासुनी होने के बाद रॉय के समर्थक उन पर भड़क गए और उनकी पिटाई कर दी। हालांकि, रॉय ने मामले पर सफाई देते हुए इन आरोपों को खारिज किया है। बता दें कि उन्होंने भी इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Hindi News Today, 13 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

समर्थकों ने किया चक्का जामः साहनगर रोड पर हुई इस कथित घटना के बाद चट्टोपाध्याय के समर्थकों ने रासबिहारी एवेन्यू जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया था। इससे वहां भयंकर जाम की स्थिति बन गई। वहीं रॉय के समर्थकों ने भी टॉलीगंज पहाड़ी पर रास्ता रोक कर विरोध किया था। कड़ी मुशक्कत के बाद पुलिस इस दोनों जगहों पर से जाम को हटा पाई थी।

कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवः कोलकाता में 25वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आठ नवंबर से 15 नवंबर तक चलेगा। नेताजी इंडोर स्टेडियम में इस महोत्सव का उद्धघाटन महानायक अमिताभ बच्चन ने किया था और इसका समापन नजरुल मंच में होगा। उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बॉलीवुड के सुपरस्टार शाह रुख खान, अभिनेत्री जया बच्चन व राखी गुलजार, चर्चित फिल्मकार महेश भट्ट समेत अन्य कलाकार भी मौजूद थे।