कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिलीप ने कहा है कि खड़गे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उनकी पार्टी ने देश को 65 सालों तक अघोषित गुलाम बनाकर रखा था। देश में कश्मीर के युवा एक समय अपने ही लोगों पर पत्थर मारते थे।
दिलीप जायसवाल ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उन्हें इस बात की चिंता क्यों है कि पीएम मोदी देश की सुरक्षा और विकास दोनों के बारे में सोच रहे हैं? एक प्रधानमंत्री सीमा और दुश्मन की ही चर्चा नहीं कर सकते हैं बल्कि दुनिया को एक मुट्ठी में लाने की बात कर सकते हैं। पीएम मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है। खड़गे जी उनको देश तक ही क्यों समेटना चाहते हैं?
कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए- दिलीप जायसवाल
उन्होंने ये भी कहा कि अगर पूरी दुनिया को सुरक्षा की आवश्यकता होगी तो भारत उसके लिए मजबूती से आगे बढ़ रहा है। कांग्रेस पार्टी ने पिछले 65 साल तक भारत को अघोषित गुलाम बनाकर रखा था। इन लोगों की सरकार में कश्मीर के युवाओं के द्वारा पत्थर फेंका जाता था। इन लोगों को शर्म नहीं आती थी कि एक ही देश में दो झंडा, दो विधान और संविधान चलता था।
बिहार दौरे पर गए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले पर कहा, “मैं सेनाओं के पराक्रम -शौर्य को प्रणाम करता हूं और नेतृत्व की रणनीति को सलाम करता हूं। जब पूरा देश को गर्व की अनुभूति कर रहा है, ऐसे में जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आए तो किसी भी राजनीतिक दल सत्ता और विपक्ष नहीं बल्कि हम सब भारत मां के लाल के रूप में सहयोग करना चाहिए। लेकिन दुर्भाग्य से कांग्रेस और कुछ अन्य राजनीतिक दल लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं। वे पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उस भाषा से तो वो लोग पाकिस्तान परस्त लगने लगते हैं। सेना के शौर्य पर सवाल उठाए जाते हैं। राजनीतिक लाभ के लिए, उन्होंने पीएम मोदी का विरोध करते-करते राष्ट्र का विरोध करना शुरू कर दिया। देश की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।”
प्रमोद तिवारी बोले- बीजेपी ले रही है श्रेय
वहीं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा, “बीजेपी बेशर्मी से ऑपरेशन सिंदूर का राजनीतिकरण कर रही है। हम सशस्त्र बलों को नमन करते हैं, लेकिन यह गलत है कि बीजेपी इसका श्रेय ले रही है। बीजेपी सशस्त्र बलों का अपमान करना बंद करें। यह वही सेना है जिसने देश की रक्षा की है और दुनिया का नक्शा बदला है।” यहां पढ़िए पूरी खबर