Gonda Accident News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 11 लोगों की जान गई है। बताया जा रहा है कि इटिया थोक थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी से कई यात्री दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन अचानक से गाड़ी अनियंत्रित हो गई और नहर में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में कुल 15 लोग सवार थे जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है। वही बाकी बचे लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सीएम योगी ने क्या कहा?

यह हादसा इतना बड़ा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के लिए पांच लाख की आर्थिक सहायता का ऐलान कर दिया है। एक्स पर एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि जनपद गोण्डा में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।

सीएम योगी आगे लिखते हैं कि मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। इस दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों के परिजनों को ₹05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान करने तथा जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

इतना बड़ा हादसा कैसे हुआ?

अब किस वजह से गाड़ी अनियंत्रित हुई, ड्राइवर की लापरवाही रही या कुछ और, इन सवालों के जवाब अभी नहीं मिल पाए हैं। मौके पर राहत कार्य तो तुरंत शुरू कर दिया गया था, स्थानीय लोगों ने भी मदद की थी। लेकिन 11 लोगों को कोई नहीं बचा पाए, हादसा इतना भयंकर रहा कि मौके पर ही दम तोड़ दिया गया। जो घायल बताए जा रहे हैं, उनका इलाज पास के ही अस्पताल में जारी है। उनकी स्थिति को लेकर ज्यादा अपडेट सामने नहीं आई है।