Bypol Electionsl: उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले जहां एक तरफ बीजेपी तीनों सीटों पर फतह हासिल करने के लिए पूरी गणित लगा रही है तो वहीं अखिलेश यादव भी यादव कुनबा को एक करने में जुट गए हैं। अखिलेश यादव ने तीनों सीट पर प्रचार करने के लिए स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 7वे नंबर पर चाचा शिवपाल सिंह यादव का नाम था।
जिसके बाद चाचा शिवपाल यादव मैनपुरी उपचुनाव में बहू डिंपल यादव का प्रचार करेंगे या नहीं इस पर संशय बना हुआ है। सपा से नाराज चल रहे शिवपाल ने बुधवार की सुबह इटावा पहुंचकर एसएस मेमोरियल स्कूल में बड़े भाई अभयराम यादव से अकेले में बातचीत की। जानकारी के मुताबिक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिवपाल सिंह यादव और अभयराम के बीच बातचीत हुई है।
हालांकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव और अभयराम यादव ने नामांकन के वक्त शिवपाल सिंह यादव का नाम लेकर कहा था कि उनकी रजामंदी के बाद ही डिंपल यादव के नाम का ऐलान किया गया। फिलहाल शिवपाल सिंह यादव की ओर से डिंपल यादव के पक्ष में कोई बात स्पष्ट नहीं की गई है।
नामांकन के समय नहीं पहुंचे थे मैनपुरी: शिवपाल यादव डिंपल यादव के नामांकन के समय मैनपुरी में नहीं थे, लेकिन अभयराम ने उस वक्त कहा था कि शिवपाल भी प्रचार करने मैनपुरी आएंगे। दरअसल, गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा के स्टार प्रचारकों में शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं था। लेकिन मैनपुरी उपचुनाव में अखिलेश यादव ने उनका नाम स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शिवपाल यादव बहू डिंपल के लिए प्रचार करते हैं, या उपचुनाव से दूरी बनाए रखते हैं।
सपा ने भेजी स्टार प्रचारकों की लिस्ट: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव, आजम खां, जया बच्चन समेत 34 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है। सूची में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, रामगोपाल यादव, किरमयनंदा, आजम खां, जया बच्चन, नरेश उत्तम पटेल, शिवपाल यादव, माता प्रसाद पांडेय, स्वामी प्रसाद मौर्य, मनोज पांडेय और जूही सिंह प्रमुख हैं।