Mahua Assembly Election Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। बिहार चुनाव के दौरान महुआ विधानसभा सीट काफी चर्चा में रही, क्योंकि यहां से लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं। शुरुआती रुझानों में तेज प्रताप आगे चल रहे हैं। तेज प्रताप के सामने आरजेडी ने उम्मीदवार खड़ा किया था, ऐसे में यह सीट काफी अहम हो गई।

तेज प्रताप के सामने RJD का उम्मीदवार

तेज प्रताप के सामने राजद ने महुआ से ही विधायक मुकेश कुमार रौशन को उम्मीदवार बनाया। वहीं एनडीए ने यह सीट लोजपा (रामविलास) को दी और उसने अपने पुराने चेहरे संजय कुमार सिंह को मैदान में उतारा है। यहां पर त्रिकोणीय लड़ाई की संभावना बनी है।

पार्टीउम्मीदवार के नामवोट
लोजपा (रामविलास)संजय कुमार सिंह
राजद मुकेश कुमार रौशन
जनशक्ति जनता दलतेज प्रताप यादव

Mahua Vidhan Sabha Chunav Result 2020

2020 के विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से राजद के मुकेश कुमार रौशन को 62,747 वोट मिले थे। वहीं जदयू की आसमा परवीन को 48,977 वोट मिले थे। जबकि लोजपा के संजय कुमार सिंह को 25,198 वोट मिले थे। इस प्रकार से 13,770 वोटों से राजद उम्मीदवार की जीत हुई थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद मुकेश कुमार रौशन62,747 (जीत)
जेडीयूआसमा परवीन48,977
लोजपा संजय कुमार सिंह25,198

Mahua Vidhan Sabha Chunav Result 2015

तेज प्रताप यादव पहली बार महुआ से ही विधायक बने थे। 2015 में जब तेज प्रताप पहली बार चुनाव लड़ रहे थे, तो उनके सामने बड़ी चुनौती थी। तेज प्रताप को 2015 में महुआ विधानसभा सीट पर 66,927 वोट मिले थे। वहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के रविंद्र राय को 38,772 वोट मिले थे। इस प्रकार से तेज प्रताप ने 28,155 वोटों से जीत दर्ज की थी।

पार्टीउम्मीदवारवोट
राजद तेज प्रताप66,927 (जीत)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर)रविंद्र राय38,772