Mahua Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक तौर पर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। वैसे तो इस बार कई दिग्गज नेताओं पर लोगों की नजर रहने वाली है लेकिन एक खास फोकस पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव पर भी होगा। तेज प्रताप यादव हसनपुर या महुआ सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। इसके चलते एक अहम सवाल यह है कि क्या तेज प्रताप यादव आरजेडी से हटने के बाद महुआ सीट पर जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं?

विवादों के चलते आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। तेज प्रताप के महुआ सीट से लड़ने का अनुमान है, जो कि आरजेडी के लिए एक सियासी गढ़ मानी जाती है। अगर तेज प्रताप यादव महुआ सीट से चुनाव लड़ते हैं, तो उनके लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा।

आज की बड़ी खबरें

महुआ से तेज प्रताप के लड़ने का अनुमान

महुआ सीट से तेज प्रताप यादव के लड़ने का अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है, क्योंकि साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के टिकट पर तेज प्रताप यादव ने यहीं से ताल ठोकी थीं। इस सीट से तेज प्रताप यादव ने बड़ी जीत हासिल की थी। हालांकि, 2020 में वे हसनुपर सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे थे।

वर्तमान में इस सीट पर आरजेडी का कब्जा है और विधायकी मुकेश रौशन के पास है। तेज प्रताप यादव से महुआ से चुनाव लड़ने की संभावना इसलिए भी है, क्योंकि सीटिंग विधायक मुकेश रौशन के साथ उनकी काफी कहासुनी हो गई थी, राजनीतिक टकराव बढ़ गया था।

यह भी पढ़ें: बिहार में विधानसभा चुनाव कब होंगे, यहां जानें डिटेल

क्या हैं महुआ सीट के जातिगत समीकरण?

महुआ विधानसभा सीट की बात करें तो ये वैशाली जिली में आती है। यहां की कुल आबादी में मुस्लिम और यादव की आबादी अनुमान के मुताबिक करीब 32-35 फीसदी तक है। ये मुस्लिम-यादव समीकरण आरजेडी का मुख्य वोटर भी माना जाता है। इसके अलावा अनुमान यह भी है कि इस सीट पर अनुसूचित जाति के लोगों की आबादी 21 फीसदी है। इस अनुसूचित जाति के ग्रुप में पासवान और रविदास समाज की बहुलता है।

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDमुकेश रौशन62747जीत
JDUआसमां परवीन48977हार

महुआ विधानसभा 2020 के चुनाव नतीजे

महुआ विधानसभा सीट के 2020 के चुनाव नतीजों की बात करें तो आरजेडी प्रत्याशी मुकेश कुमार रौशन ने 9 हज़ार से ज्यादा वोट से जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर आसमा परवीन रहे थे। मुकेश कुमार रौशन को कुल 46852 वोट मिले, जबकि दूसरे स्थान पर रहे आसमा परवीन को 38205 मत मिले थे।

यह भी पढ़ें: मुस्लिम आबादी कितनी बढ़ी, हिंदुओं की क्या स्थिति; सच में हो रही डेमोग्राफी चेंज?

पार्टीप्रत्याशीवोटनतीजा
RJDतेज प्रताप यादव66927 जीत
HAMरवींद्र रे38772 हार

2015 के महुआ विधानसभा सीट के चुनाव नतीजे

बात 2015 के महुआ विधानसभा चुनाव नतीजों की करें तो उस चुनाव में तेज प्रताप यादव ने आरजेडी के टिकट पर जीत दर्ज की थी। दूसरे नंबर पर हिंदुस्तानी आवामी मोर्चा सेक्युलर के प्रत्याशी रवींद्र रे रहे थे। तेज प्रताप यादव को 66927 वोट मिले थे। वहीं रवींद्र रे को 38772 वोट मिले थे।

यह भी पढ़ें: बिहार में नीतीश या तेजस्वी, किसका नुकसान करेंगे प्रशांत किशोर? सर्वे से सामने आई चौंकाने वाली बातें