महाराष्ट्र (Maharashtra) में जारी सियासी संकट के बीच शिवसेना (Shiv Sena) सांसद भावना गवली (Bhavana Gawali) बागी नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के सुर में सुर मिलाती नजर आ रही हैं। उन्होंने एकनाथ शिंदे के समर्थन में खत लिखकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री (Maharashtra CM) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) से बागी विधायकों की मांग पर विचार करने और इन नेताओं के खिलाफ कार्रवाई ना करने की अपील की है।
उन्होंने अपने खत में लिखा कि हिंदुत्व के पक्ष में बागी विधायकों की मांग पर विचार करना चाहिए। वहीं, उद्धव ठाकरे ने राज्य में मचे सियासी बवाल को लेकर फेसबुक लाइव करके राज्य की जनता और शिवसैनिकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि अगर एक भी विधायक मेरे खिलाफ होगा तो मैं मुख्यमंत्री का पद छोड़ दूंगा। उन्होंने कहा कि अगर एक भी विधायक मेरे खिलाफ है तो यह मेरे लिए बहुत ही शर्मनाक बात है।
शिवसेना ने सभी विधायकों से बुधवार को होने वाली पार्टी की विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए कहा था। इसके साथ यह भी चेतावनी दी गई थी कि अगर विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए तो उन पर दल बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। भावना गवली ने कहा कि बागी विधायक शिवसैनिक हैं, इसलिए उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई ना की जाए।
बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे मंगलवार को करीब 30 विधायकों के साथ गुजरात चले गए थे। महाराष्ट्र सरकार में शहरी विकास और लोक निर्माण मामलों के मंत्री एकनाथ शिंदे इस वक्त गुवाहाटी में हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके पास कुल 46 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
एकनाथ शिंदे ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं, जिस वजह से उद्धव सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। वहीं, पार्टी की ओर से जारी व्हिप के बाद गुवाहाटी में मौजूद शिवसेना के बागी विधायकों ने एकनाथ शिंदे को अपना नेता चुन लिया है।