एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दावा किया है कि महा विकास अघाड़ी गठबंधन पर आया संकट जल्द ही टल जाएगा और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में ही महाराष्ट्र की सरकार चलेगी। उद्धव ठाकरे को बचाने के लिए शरद पवार खुद मैदान में उतर आए हैं और उन्होंने मिलकर सरकार बचाने की बात कही है।
मुंबई में मीडिया के सामने शरद पवार ने कहा, “हमने कई बार महाराष्ट्र में ऐसे हालात देखे हैं। मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि हम इस संकट को हरा देंगे और उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार सुचारू रूप से चलेगी।”
असम की बीजेपी सरकार पर भी साधा निशाना
उन्होंने बताया कि एमवीए ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन करने का फैसला किया है और एक बार शिवसेना के विधायक वापस आ जाएंगे तो स्थिति बदल जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने असम की बीजेपी सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि बागी विधायकों को पहले गुजरात और फिर असम ले जाया गया, मुझे किसी का नाम लेने की जरूरत नहीं, हम जानते हैं कि असम सरकार उनकी मदद कर रही है।
विधानसभा में साबित होगा, महाराष्ट्र सरकार में अल्पमत में है या नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र सरकार अल्पमत में है या नहीं, ये विधानसभा में स्थापित होना है। जब प्रक्रियाओं का पालन किया जाएगा, तो यह साबित हो जाएगा कि यह सरकार बहुमत में है। बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे लगातार दावा कर रहे हैं कि उन्हें 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है, जिनमें निर्दलीय भी शामिल हैं।
एकनाथ शिंदे का दावा उन्हें राष्ट्रीय पार्टी का समर्थन
बगावती तेवर अख्तियार कर गुवाहाटी में डेरा जमाए बैठे शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे का कहना है कि एक “राष्ट्रीय पार्टी” ने उनके विद्रोह को “ऐतिहासिक” करार दिया है और सभी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। वहीं, गुवाहाटी के एक होटल में शिवसेना के बागी विधायकों के साथ शिंदे का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वह नेताओं को संबोधित करते दिख रहे थे।
इस वीडियो में शिंदे कहते दिख रहे हैं, “हमारी चिंताएं और खुशी समान हैं। हम एकजुट हैं और जीत हमारी होगी। एक राष्ट्रीय पार्टी, जो एक ‘महाशक्ति’ है … आप जानते हैं उन्होंने पाकिस्तान को जीत लिया है। उस पार्टी ने कहा कि हमने ऐतिहासिक फैसला लिया है और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।” शिवसेना के बागी विधायकों और निर्दलीय विधायकों के साथ शिंदे गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं।