किराया वसूली मॉडल को लेकर ऐप से टैक्सी सेवा बुकिंग करने वाली कंपनियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान कैब चालकों और ऑटो ड्राइवरों ने मंगलवार को दक्षिण मुंबई में कथित रूप से ओला के दो कैब और मीडिया के एक वाहन को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने इस घटना के बाद दंगे के आरोपों में सात व्यक्तियों को हिरासत में लिया है।
आजाद मैदान पुलिस थाने से संबद्ध एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आजाद मैदान में प्रदर्शन स्थल से बाहर आते समय आंदोलनकारियों ने एक..दो ओला कैब और प्रेस के एक वाहन में तोड़फोड़ की। ‘जय भगवान टैक्सी रिक्शा संगठन’ नाम से नवगठित संगठन ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया और उबर एवं ओला जैसे टैक्सी आपरेटरों के खिलाफ जांच बिठाने एवं कार्रवाई करने की मांग की। कई कैब चालकों और आटो ड्राइवरों ने इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
विरोध प्रदर्शन के लिए एकत्र हुए कैब चालकों एवं आटो ड्राइवरों को संबोधित करते हुए इस संगठन के अध्यक्ष बाला सनाप ने कहा, ‘‘हम ओला और ऊबेर के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए यहां एकत्र होने को बाध्य हुए हैं। हम जानना चाहते हैं कि कैसे वे महज 6 रुपए प्रति किलोमीटर की दर पर सेवाओं की पेशकश करते हैं, जबकि टैक्सियों के लिए फिक्स्ड रेट 8 रुपए प्रति किलोमीटर है।’’ उन्होंने सरकार पर इन कैब कंपनियों के साथ साठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘हमें लगता है कि हमारी टैक्सियों और ऑटोरिक्शा को बाजार से बाहर करने का षड़यंत्र रचा गया है। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।’’