शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशीष शेलार का पुतला फूंका। शिवसैनिक शेलार के “राक्षस” बाले बयान पर नाराज थे। शिवसेना और बीजेपी के नेताओं के एक दूसरे पर किए जा रहे कमेंट और तीखे होते जा रहे हैं। बुधवार शाम को पार्टी मीटिंग में बोलते हुए शेलार ने बिना शिवसेना का नाम लिए बिना महाभारत का एक किस्सा सुनाते हुए कहा था “छोटा राक्षस ज्यादा शोर मचाता है।” शेलार ने बीजेपी के भगवान कृष्ण बताते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस इस बात की चिंता करेंगे कि यह राक्षस मुंबई नगर निगर चुनाव के समय बोतल में रहे।
आज शेलार ने इस मुद्दे पर सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ा-मरोड़ा है ताकि सरकार के बीच टेंशन बने। उन्होंने कहा, “मैंने यह किस्सा इसलिए सुनाया था कि बीजेपी कार्यकर्ता समझ सकें कि हर चुनाव में अलग हथकंडे अपनाए जाते हैं।”

