Mumbai Rains, Weather Forecast: भारी बारिश के सायन में चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर चुका है। उधर शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव के चलते बेस्ट बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है। भारी बारिश के बीच शुभाजीत मुखर्जी ने स्कूल में ‘ग्राउंड वाटर चार्जर’ लगाए हैं ताकि बारिश के पानी को सहेजा जा सके। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मेरा लक्ष्य करीब 50 स्कूलों में ऐसी व्यवस्था करना है। 33 स्कूलों में फिलहाल रेन वाटर रिजर्व ड्रम लगाए जा चुके हैं।’

मॉनसून के पहले चरण में बारिश से बेहाल हो चुकी मुंबई एक बार फिर मुसीबत में है। महानगर और इसके उपनगरीय इलाकों में पिछले कई घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। किंग्स सर्किल एरिया में सड़कों पर भरने से हालत खराब हुई। तेज बारिश के इलाके का सीवरेज सिस्टम गड़बड़ हो गया है और अभी भी बारिश जारी है।

अंधेरी इलाके में भारी बारिश के चलते दृश्यता प्रभावित हुई। ठीक से नहीं दिखने के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार (23 जुलाई को सुबह के समय हुआ।

Live Blog

17:47 (IST)24 Jul 2019
मौसम विभाग को आशंका- अगले दो दिन यूं ही जारी रहेगी बारिश

कई घंटों से जारी मूसलाधार बारिश के बीच मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि मुंबई में अगले दो दिनों तक हालात ऐसे ही बने रहने की संभावना है। मुंबई, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के साथ-साथ महाराष्ट्र में भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। 

17:21 (IST)24 Jul 2019
15-20 मिनट लेट चल रही मुंबई लोकल, कई जगह ठप हुई सेवा

भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पटरियों पर पानी जमा हो गया है। वहीं कई अन्य तकनीकी खराबी के चलते मुंबई लोकल ट्रेन 15-20 मिनट की देरी से चल रही है। 

15:42 (IST)24 Jul 2019
लबालब पानी से अस्त-व्यस्त हुआ सायन रेलवे स्टेशन, BEST बसों का भी रूट डायवर्ट

भारी बारिश के सायन में चलते रेलवे ट्रैक पर पानी भर चुका है। उधर शहर के अधिकांश इलाकों में जलजमाव के चलते बेस्ट बसों का भी रूट डायवर्ट किया गया है।

14:47 (IST)24 Jul 2019
चेंबूर में भारी बारिश के चलते वाहन फंसे, स्थानीय लोग कर रहे मदद

शहर के चेंबूर इलाके में भारी बारिश के चलते जमे पानी में कई वाहन फंस गए हैं। स्थानीय लोग वाहन चालकों की मदद में जुटे हैं।

14:44 (IST)24 Jul 2019
डॉप्लर रडार पर ऐसी है मुंबई में बादलों की स्थिति
13:38 (IST)24 Jul 2019
शानदार पहलः एक शख्स ने 33 स्कूलों में लगाए ग्राउंड वाटर चार्जर्स

Mumbai: भारी बारिश के बीच शुभाजीत मुखर्जी ने स्कूल में 'ग्राउंड वाटर चार्जर' लगाए हैं ताकि बारिश के पानी को सहेजा जा सके। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'मेरा लक्ष्य करीब 50 स्कूलों में ऐसी व्यवस्था करना है। 33 स्कूलों में फिलहाल रेन वाटर रिजर्व ड्रम लगाए जा चुके हैं।'

12:59 (IST)24 Jul 2019
अंधेरी में भारी बारिश से विजिबलिटी कम हुई, 3 कारें टकराने से 8 घायल

अंधेरी इलाके में भारी बारिश के चलते दृश्यता प्रभावित हुई। ठीक से नहीं दिखने के चलते तीन गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इस हादसे में 8 लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार (23 जुलाई को सुबह के समय हुआ।

12:26 (IST)24 Jul 2019
Kings Circle Mumbai में जलजमाव से हालात खराब, गड़बड़ हुआ सीवरेज सिस्टम

किंग्स सर्किल एरिया में सड़कों पर भरने से हालत खराब हुई। तेज बारिश के इलाके का सीवरेज सिस्टम गड़बड़ हो गया है और अभी भी बारिश जारी है।

12:11 (IST)24 Jul 2019
Mumbai Rain: इन इलाकों में जमा पानी, डायवर्ट हुआ ट्रैफिक

सांताक्रूज में बुधवार (24 जुलाई) सुबह साढ़े 5 बजे तक 58 मिमी बारिश हो चुकी है। लगातार तेज बारिश के चलते दादर, हिंदमाता, कुर्ला समेत कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। अधिकांश इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है।

11:49 (IST)24 Jul 2019
12 घंटे से झमाझम बारिश जारीः कोलाबा में 171 मिमी बारिश दर्ज

महानगर और इसके उपनगरीय इलाकों में पिछले 12 घंटों से झमाझम बारिश का दौर जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोलाबा में अब तक 171 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है।