Isha Ambani-Anand Piramal Wedding: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जिसके तहत एयरपोर्ट ने शनिवार को पूरे दिन में 1007 उड़ानों का परिचालन किया है। इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए एयरपोर्ट ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसी साल जून में एयरपोर्ट पर एक दिन में 1003 उड़ानों का परिचालन हुआ था। खबरों की मानें तो यह रिकॉर्ड एयरपोर्ट ने मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और आनंद पिरामल की शादी के चलते बनाया हैं।

शुक्रवार को ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग फंक्शन और संगीत सेरेमनी में शामिल होने के लिए मुंबई से कई बॉलीवुड सितारें और राजनेता उदयपुर पहुंचे। इस फंक्शन में शामिल होने के लिए उन्होंने मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए उड़ानें भरी जिसके कारण एयरपोर्ट अपने पुराने रिकॉर्ज को तोड़ने में कामयाब रहा।

हालांकि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने उड़ानों में हुई इस बढ़ोतरी को ईशा अंबानी की शादी से जोड़कर देखे जाने पर कोई कमेंट करने से इंकार किया है।

ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी के लिए फेमस अमेरिकी पॉप सिंगर बेयोंस ने परफॉर्म किया। इसके अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री से सलमान खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय, वरुण धवन, सचिन तेंदुलकर, सिंगर अरिजीत सिंह, जॉन अब्राहम, पति निक जोनस के साथ प्रिंयका चोपड़ा जैसे सितारें पहुंचे।

गौरतलब है कि ईशा अंबानी और आनंद पिरामल 12 दिसंबर को शादी करने वाले हैं। प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन्स के लिए दोनों का परिवार इस वक्त उदयपुर में है। खबरें हैं कि दोनों अंबानी फैमिली के घर एंटिला में शादी करेंगे।