महाराष्‍ट्र में सियासी गहमागहमी के बीच बीजेपी नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल रही है। देवेंद्र फडणवीस के करीबी MLC प्रसाद लाड (Prasad Lad) को पिछले दो दिनों से जान से मारने की धमकी भरे फोन आ रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने मुंबई पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है। प्रसाद लाड ने इस बारे में ज्वाइंट सीपी क्राइम से शिकायत की है।

प्रसाद लाड ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक अज्ञात फोन नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। पिछले दो दिनों से उस फोन नंबर से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उनका कहना है कि जिन दो दिनों में मुझे धमकियां दी गई हैं, पुलिस विभाग सीडीआर रिपोर्ट निकाल कर मुझे धमकी देने वाले शख्स का पता लगाया जाए। साथ ही उन्होंने मांग की कि धमकी देने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बीजेपी एमएलसी ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए मेरी जान को खतरा है। प्रसाद लाड ने संयुक्त पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।

मुंबई की पूर्व मेयर को भी मिली थी धमकी: इससे पहले मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को भी धमकी भरा पत्र मिला था, जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में पेडनेकर के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है और NCP नेता अजित पवार का जिक्र किया गया है। वहीं दूसरी ओर ठाणे जिले के अंबरनाथ शहर से शिवसेना के बागी विधायक बालाजी किनिकर को भी जान से मारने की धमकी मिली है।

शिवसेना विधायक के कार्यालय पहुंचा पत्र: पुलिस ने बुधवार (29 जून) को बताया कि विधायक किनिकर के कार्यालय में गुमनाम पत्र मिला है। जिसके बाद उनके निजी सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। धमकी भरे पत्र में लिखा है, “डॉ बालाजी किनिकर को गोली मारने का समय आ गया है। आपने हमारे शिवसेना नेता को बहुत परेशान किया है। मैं यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि मरने से पहले आपको डर में जीना चाहिए।”

सियासी उठापटक के बीच शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि विधानसभा में शिवसेना के दो गुट भले ही हों लेकिन शिवसेना एक ही है। दीपक केसरकर ने कहा कि हम उद्धव ठाकरे के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट नहीं गए हैं। हमारे मन में आज भी उनके लिए सम्मान है। वहीं, एकनाथ शिंदे गोवा से मुंबई पहुंच चुके हैं। शिंदे गोवा से मुंबई 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर आ रहे हैं। वहीं अन्य बागी विधायक गोवा में ही हैं।