Maharashtra Political Crisis: सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को होने वाला फ्लोर टेस्ट पर रोक लगाने से इन्कार का फैसला सुनाया तो उसके तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने अपना इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद से भी इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि बुधवार की देर रात वो अपने निवास मातोश्री से निलकर राजभवन गए। इस दौरान उन्होंने खुद कार ड्राईव की।
इस्तीफे के बाद क्या बोले संजय राउत: उद्धव द्वारा सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र ने आज एक संवेदनशील मुख्यमंत्री खो दिया। राउत ने कहा, “यह शिवसेना की महा विजय की शुरुआत है। हम लाठी खाएंगे, हम जेल जाएंगे, लेकिन बालासाहेब की विचारधारा को ज्वलंत रखेंगे।”
अपने ट्वीट में संजय राउत ने उद्धव ठाकरे की एक फोटो के साथ हिंदी में लिखा, “मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने अत्यंत शालीनता से पदत्याग किया। हमने एक संवेदनशील, सभ्य मुख्यमंत्री खो दिया। इतिहास गवाह है कि धोखाधड़ी का अंत अच्छा नहीं होता। ठाकरे जीते। यह शिवसेना की शानदार जीत की शुरुआत है। लाठियां खाएंगे, जेल जाएंगे, पर बालासाहेब की शिवसेना को दहकती रखेंगे!”
अनिल देशमुख और नवाब मलिक को अनुमति: बता दें कि महाराष्ट्र में गुरुवार को फ्लोर टेस्ट होगा। जिसमें शामिल होने के लिए जेल में बंद अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी थी। अदालत ने उन्हें अनुमति दे दी है। गौरतलब है कि दोनों ईडी और सीबीआई से जुड़े मामलों में जेल में बंद हैं। ऐसे में दोनों एजेंसी उन्हें अपने साथ लेकर विधानसभा जाएंगी। उसके बाद फिर से जेल में लाकर दोनों को बंद कर दिया जाएगा।
फ्लोर टेस्ट से पहले भगवान की शरण में शिंदे: गुरुवार को महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट होने से पहले बुधवार को शिंदे गुट के कई विधायक गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर पहुंचे थे। बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे बुधवार की सुबह 4 विधायकों के साथ कामाख्या मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
Maharashtra Political Crisis: जेल में बंद अनिल देशमुख और नवाब मलिक को फ्लोर टेस्ट में वोटिंग की अनुमति दे दी है।
बीजेपी खेमे में जश्न
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बीजेपी खेमे में खुशी का माहौल देखा गया। देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
फ्लोर टेस्ट का विरोध क्यों कर रही है शिवसेना?
सबसे पहले सिंघवी ने दावा किया कि अनुचित जल्दबाजी की जा रही है क्योंकि कल फ्लोर टेस्ट आयोजित करने का नोटिस आज सुबह ही दिया गया। इसके अलावा, एनसीपी के दो विधायक कोविड से पीड़ित हैं जबकि कांग्रेस के दो विधायक विदेश में हैं। इस प्रकार उनसे एक दिन के नोटिस पर फ्लोर टेस्ट के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। दूसरे , उन्होंने तर्क दिया कि फ्लोर टेस्ट से सही बहुमत का पता लगाना चाहिए, जिसमें "योग्य" विधायक शामिल हैं।
क्या राज्यपाल का बहुमत परीक्षण का आदेश गलत है?
चूंकि राज्यपाल से राज्य की मुख्य विपक्षी दल बीजेपी ने फ्लोर टेस्ट की मांग की है। ऐसे में राज्यपाल ने नियम के अनुसार उद्धव सरकार को बहुमत परीक्षण करने को कह दिया है। दरअसल, जब विधानसभा का कोई सदस्य सरकार के पास बहुमत नहीं होने का दावा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को बहुमत परीक्षण करवाने का निर्देश देने की मांग कर दे तो राज्यपाल ऐसा आदेश दे सकते हैं। यानी संवैधानिक प्रावधान के तहत बागी विधायकों के पास राज्यपाल से गुहार लगाकर सत्ता पक्ष को बहुमत साबित करने की मांग करने का अधिकार है।
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल तेज
मुख्यमंत्री के इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में हलचल तेज हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक होटल में कोर कमिटी की बैठक कर रहे हैं। इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा, पहले ही मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए था। उनकी बंद मुट्ठी में जो पावर थी वह भी निकल गयी है। जो हनुमान चालीसा का अपमान करता है, उनको सबक हनुमान भक्तों ने सिखाया है। सभी चाहते हैं देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनना चाहिए। हम सब भी उनके साथ खड़े हैं।
कांग्रेस-एनसीपी को धन्यवाद
उद्धव ठाकरे ने कहा, आज मंत्रिमंडल की बैठक हुई, मुझे इसका संतोष है कि बालासाहेब ठाकरे ने जिन शहरों का जो नाम रखा था, औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव आज हमने उनको वे नाम आधिकारिक तौर पर दिए हैं. उन्होंने कहा, NCP और कांग्रेस के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने मेरा साथ दिया। आज शिवसेना से सिर्फ मैं, अनिल परब, सुभाष देसाई और आदित्य ये चार ही लोग उस प्रस्ताव के पास होने के समय मौजूद रहे।
कल बहुमत परीक्षण से पहले, अपनी रणनीति पर चर्चा करने के लिए मुंबई में कांग्रेस नेताओं की एक बैठक चल रही है। पार्टी के नेताओं में अशोक चव्हाण, नाना पटोले, बालासाहेब थोराट, सुनील केदार, चरण सिंह सपरा और नितिन राउत शामिल हैं।
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के घर पर बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं की बैठक होने वाली है। दोपहर 2 बजे बैठक बुलाई गई है। बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील भी शामिल होंगे।
एनसीपी नेता नवाब मलिक और अनिल देशमुख, जो जेल में बंद हैं, उन्होंने कल महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट में शामिल होने की अनुमति के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। सुप्रीम कोर्ट आज शाम उनकी याचिका पर सुनवाई करेगा।
महाराष्ट्र के निर्दलीय विधायक राजेंद्र राउत ने कहा कि मैं बीजेपी के साथ हूं। उन्होंने कहा, "मैं शुरू से ही बीजेपी के साथ हूं। देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में मेरे लिए स्टैंड लिया। विधायक परेशान होंगे अगर उनके निर्वाचन क्षेत्रों में काम नहीं होगा। राज्य में भाजपा के सत्ता में आने से कोई समस्या नहीं है।"
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर बताया, "शिवसेना विधायकों और सहयोगियों ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए असम के मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपये का योगदान देने का फैसला किया है।"
गिरीश महाजन और श्रीकांत भारतीय समेत कई बीजेपी नेता महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे। राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है।
गिरीश महाजन और श्रीकांत भारतीय समेत कई बीजेपी नेता महाराष्ट्र के पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस के मुंबई स्थित आवास पर पहुंचे। राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी द्वारा उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने वाले फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना की ओर से दायर की गई याचिका पर शाम 5 बजे सुनवाई करेगा।
शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने 30 जून को राज्यपाल द्वारा सदन के पटल पर बहुमत साबित करने वाले आदेश के खिलाफ़ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बहुमत साबित करने के लिए कहा है।
बीजेपी ने अपने विधायकों को आज शाम मुंबई के ताज प्रेसिडेंट होटल में इकट्ठा होने का निर्देश दिया है। बीजेपी के जो भी विधायक मुंबई से बाहर है, उन सब को मुंबई पहुंचने का निर्देश दिया गया है। राज्यपाल ने कल फ्लोर टेस्ट के लिए कहा है।
कल विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता दिलीप वालसे पाटिल और जयंत पाटिल मुंबई में पार्टी प्रमुख शरद पवार के आवास पर पहुंचे।
एएनआई ने सूत्रों के अनुसार जानकारी दी है कि सभी बागी विधायक आज गुवाहाटी से गोवा रवाना होंगे। गोवा में विधायकों के लिए ताज रिजॉर्ट एंड कन्वेंशन सेंटर में 70 कमरे बुक किए गए हैं। कल सभी विधायक मुंबई के लिए उड़ान भरेंगे और सीधे विधानसभा जाएंगे।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट (महाराष्ट्र के राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के लिए बुलाने के फैसले के खिलाफ) जाएंगे। यह एक गैरकानूनी गतिविधि है क्योंकि हमारे 16 विधायकों की अयोग्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। राज्यपाल को बस इसी पल का इंतजार था।"
महाराष्ट्र में गुरुवार सुबह 11 बजे फ्लोर टेस्ट होगा। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे सरकार को पत्र लिखकर बहुमत साबित करने को कहा है। राज्यपाल ने अपने पत्र में कहा कि 7 निर्दलीय विधायकों ने ई-मेल भेजकर कहा कि सरकार अल्पमत में है।
शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा है कि कल वह सभी विधायकों के साथ मुंबई जाएंगे और फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, "मैं यहां (कामाख्या मंदिर) महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं। फ्लोर टेस्ट के लिए कल मुंबई जाएंगे और सभी प्रक्रिया का पालन करेंगे।"
बागी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के चार अन्य विधायकों के साथ गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पूजा अर्चना करने पहुंचे हैं। पुलिस की सुरक्षा में सभी नेता मन्दिर पहुंचे हैं।
संजय राउत को ईडी ने 1 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। पहले ईडी ने 28 जून को पेश होने के लिए कहा था, लेकिन वह नहीं पेश हुए थे। पात्रा चॉल लैंड स्कैम में संजय राउत को ईडी से समन मिला है। संजय राउत ने ईडी से 7 जुलाई तक का समय मांगा था।
मंगलवार को महाराष्ट्र कैबिनेट बैठक पर राज्य के गृहमंत्री दिलीप वालसे पाटिल ने कहा, "मुंबई कैबिनेट बैठक में कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई, कैबिनेट में सिर्फ एजेंडा पर जो चीज़े थी वो मंजूर हो गए और कुछ मुद्दें बाकी हैं तो शायद कल उस पर चर्चा हो।"
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से मिलने के बाद कहा, "आज (मंगलवार) राज्यपाल जी को ई-मेल के माध्यम से और प्रत्यक्ष तौर पर हमने पत्र दिया है जिसमें कहा है कि राज्य में जो परिस्थिति दिखाई पड़ती है इसमें शिवसेना के 39 विधायक बाहर हैं और लगातार कह रहे हैं कि हम कांग्रेस, NCP की सरकार में नहीं रहना चाहते।"
महाराष्ट्र के सीएम के पद से इस्तीफा देने से पहले उद्धव ठाकरे की कैबिनेट ने बुधवार को राज्य के कुछ शहरों और एक हवाई अड्डे का नाम बदलने पर अपनी मुहर लगाई थी। जिसमें औरंगाबाद को 'संभाजी नगर' और उस्मानाबाद को 'धाराशिव' के नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम भी बदलकर स्वर्गीय दिनकत बालू पाटिल रख दिया गया है। गौरतलब है कि दिनकत बालू पाटिल किसान नेता और सांसद रहे हैं।