महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर मुंबई में शिवसेना के पार्टी मुख्यालय ‘शिवसेना भवन’ के बाहर लाउडस्पीकर (Loudspeaker Controversy) लगाकर हनुमान चालीसा बजाया। हालांकि, कुछ देर बाद ही पुलिस ने शिवसेना मुख्यालय के बाहर मनसे द्वारा लाउडस्पीकर लगाकर बजाए जा रहे हनुमान चालीसा को रोक दिया। पुलिस ने मनसे पदाधिकारी यशवंत किल्लेदार और पार्टी के तीन अन्य कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

उन्हें हिरासत में लिए जाने बाद कई मनसे कार्यकर्ता पुलिस थाना परिसर के पास स्थित एक छोटे से मंदिर में जमा हुए और हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। इस मामले पर पुलिस ने कहा कि हमने शिवसेना भवन के सामने लाउडस्पीकर बजाने के मामले में मनसे कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में और जांच की जा रही है।

पिछले दिनों मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी। राज ठाकरे ने कहा था कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो वो मस्जिदों के सामने तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाएंगे। ठाकरे के इस बयान के बाद मनसे कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ बजाना शुरू कर दिया है। कुर्ला में मनसे कार्यकर्ताओ ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाने की कोशिश की थी, जिस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को दिया था।

इस बीच, मनसे कार्यकर्ताओं ने रविवार को मुंबई स्थित शिवसेना के पार्टी मुख्यालय के बाहर लाउडस्पीकर लगा दिए और हनुमान चालीसा का पाठ बजाना शुरू कर दिया। साथ ही वहां पर रामनवमी के पोस्टर भी लगाए गए थे। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हनुमान चालीसा को बंद कराने के बाद मनसे कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया। मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग के बीच, शिवसेना सांसद संजय राउत ने बयान देते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि अजान के वक्त लाउडस्पीकर का डेसिबल स्तर कितना हो, ये तय होना चाहिए।

गृह मंत्री ने दी थी कार्रवाई करने की चेतावनी

महाराष्ट्र में राज ठाकरे मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर वे राज्य सरकार पर दबाव बना रहे हैं। दूसरी तरफ, उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ बजाना शुरू किया है। मनसे कार्यकर्ताओं के इस कदम पर पिछले दिनों, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर समाज में तनाव पैदा करने की कोशिश की गई तो ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।