महाराष्ट्र हनुमान चालीसा विवाद से चर्चा में आईं सांसद नवनीत राणा ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगाया था कि गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनके साथ खराब व्यवहार किया था। उन्हें पानी तक नहीं दिया गया था और जाति को लेकर भी टिप्पणी की गई थी। इन आरोपों के बाद अब मुंबई पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें नवनीत राणा अपने पति के साथ बैठी दिख रही हैं। पुलिस स्टेशन में नवनीत राणा को चाय दी गई है और वो चाय भी पी रही हैं।

क्या थे आरोप- हनुमान चालीसा विवाद में जब नवनीत राणा को गिरफ्तार किया गया तब उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा। इस पत्र में उन्होंने लिखा कि पुलिस ने हिरासत के दौरान उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। सांसद ने मुंबई पुलिस पर आरोप लगया कि 23 अप्रैल को जब उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया तो रात उन्हें पुलिस स्टेशन में ही गुजारनी पड़ी। रात में उन्होंने कई बार पीने के लिए पानी मांगा, लेकिन उन्हें पानी नहीं मिला। उनकी जाति को लेकर कमेंट किया गया। कहा गया कि उन्हें वो उस ग्लास में पानी नहीं दे सकते हैं, जिसमें वो लोग पानी पीते हैं। उन्हें बाथरूम भी नहीं जाने दिया गया।

मांगी गई रिपोर्ट- नवनीत राणा की इस चिट्ठी पर लोकसभा सचिवालय सख्त दिखा। लोकसभा सचिवालय ने 24 घंटे के अदंर महाराष्ट्र सरकार से रिपोर्ट देने के लिए कहा।

पुलिस ने क्या कहा- इस मामले पर जब विवाद बढ़ा और लोकसभा सचिवालय से जवाब मांगा गया तो मुंबई पुलिस ने ‘तीसरी आंख’ में कैद घटना सबके सामने रख दी। मंबई पुलिस कमिश्नर संजय पांडे ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा आराम से बैठे दिखाई दे रहे हैं। थाने में पुलिसकर्मी उन्हें चाय लाकर देते हैं, जिसे वो पी रहे हैं। उनके सामने पानी की बोतलें भी रखी हुईं हैं।

बता दें कि नवनीत राणा और उनके पति ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे के घर के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने का ऐलान किया था, जिस पर शिव सैनिक भड़क उठे और सांसद के घर पहुंच गए। जहां उन्होंने जमकर बवाल काटा। इस दौरान राणा दंपति ने कई बयान भी दिए थे। विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो राणा दंपति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।